PSL 2023: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कैप्टन बाबर आजम (Babar Azam) अपने धीमे स्ट्राइक रेट की वजह  से अक्सर ट्रोल किए जाते हैं। लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) में आज पेशावर जालमी बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स मैच में उन्होंने सबका मुंह बन्द कर दिया है। यह मुक़ाबला  रावलपिंडी में खेला गया, जिसमें बाबर ने 175 के स्ट्राइक रेट के साथ शतक जड़ कर सनसनी मचा दी। बाबर के इस शानदार प्रदर्शन की वजह से टीम ने 240 रन का स्कोर खड़ा कर दिया।

Babar Azam ने ठोक दिया धमाकेदार शतक

Peshawar Zalmi’s captain Babar Azam (L) celebrates after scoring a century (100 runs) beside teammate Rovman Powell during the Pakistan Super League (PSL) T20 cricket match between Quetta Gladiators and Peshawar Zalmi at the Rawalpindi Cricket Stadium, in Rawalpindi on March 8, 2023. (Photo by Aamir QURESHI / AFP) (Photo by AAMIR QURESHI/AFP via Getty Images)

पाकिस्तान के शहर रावलपिंडी में आज चारों ओर बाबर आजम (Babar Azam) के नाम के नारे लग रहे थे। आज के मैच में उनका प्रदर्शन ऐसा था कि क्वेटा ग्लैडीऐटर टीम के हर गेंदबाज को उनके सामने घुटने टेकने पड़े। पहले इस शानदार खिलाड़ी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, और पहले ही में वह गेंदबाजों पर हावी हो गए।

अपनी पारी में उन्होंने कुल 65 गेंदों का सामना किया, जिसमें उनके बल्ले से 115 रन निकले। जिसमें 15 चौके और 3 छक्के शामिल थे। पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के इतिहास में यह बाबर के करियर का पहला शतक था। इस शानदार पारी के चलते ही उनकी टीम पेशावर जालमी ने संयुक्त रूप से 240 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

Babar azam ने kohli के स्टाइल में मनाया जश्न

इतना शानदार शतक जड़ने के बाद बाबर आजम (Babar Azam) अपने चिर प्रतिद्वंदी विराट कोहली के स्टाइल में जश्न मनाते हुए नजर आए। उन्होंने मिड विकेट की दिशा में एक रन लेने के साथ ही अपना शतक पूरा किया और फिर रन लेते हुए उन्होंने जोर से दहाड़ लगाई और अपना एक हाथ हवा में उठाया। वहीं रन पूरा करने के साथ ही बाबर ने हवा में कई फुट हवा में छलांग लगाई और फिर हवा में मुक्का मारा। उनके इस स्टाइल को देखकर फैंस को विराट कोहली की याद आ गई। बाबर के इस जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *