हाइलाइट्स
वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड को लगा झटका
दोनों के स्टार खिलाड़ी हुए चोटिल, विश्व कप में खेलने पर संशय
नई दिल्ली. वर्ल्ड कप में अब 20 दिन ही बचे हैं. टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच 5 अक्टूबर को पिछली बार की फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा लेकिन, इस मैच से पहले 13 हजार किलोमीटर के फासले पर क्रिकेट खेल रही ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम को एक जैसा झटका लगा है. अब आप सोच रहे होंगे कि कैसे हजारों किलोमीटर दूर बैठी टीमों को एक जैसा झटका लगा तो बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों के ही स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं और इन दोनों के विश्व कप के शुरुआती मुकाबलों में खेलने पर संशय है और ये दोनों ही वर्ल्ड कप के प्रोविजनल स्क्वॉड में शामिल हैं.
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बैटर ट्रेविस हेड और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी दोनों की ही हड्डी टूट गई है. हेड के बाएं हाथ की हड्डी टूटी है तो टिम साउदी के दाएं हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर हुआ है और इन दोनों के वर्ल्ड कप के शुरुआती मुकाबलों में खेलने की उम्मीद कम है.
बता दें कि इस वक्त न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के दौरे पर है और दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही, लॉर्ड्स में हुआ जिसका चौथा मैच इंग्लैंड ने जीता और सीरीज अपने नाम की. इसी मुकाबले में ही एक कैच पकड़ने के दौरान टिम साउदी का दायें हाथ का अंगूठा टूट गया वो अब न्यूजीलैंड लौट जाएंगे.
साउदी के दाएं हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर
टिम साउदी को ये चोट इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे में जो रूट का कैच पकड़ने के दौरान लगी थी. वो स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे और बेन लिस्टर के 14वें ओवर की आखिरी गेंद में रूट का कैच पकड़ने के दौरान गेंद उनके अंगूठे पर जा लगी. इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. इसके बाद वो न तो गेंदबाजी और न ही बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए. अब देखना होगा कि साउदी विश्व कप के लिए समय पर फिट हो पाते हैं या नहीं.
हेड की हड्डी टूटी
साउदी की तरह ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा ले रहे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड की भी हड्डी टूट गई और उनके भी विश्व कप के शुरुआती मुकाबलों में खेलने पर संदेह है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए चौथे वनडे में अफ्रीकी पेसर जेराल्ड कोएट्जी की एक शॉर्ट गेंद हेड के बाएं हाथ पर लग गई थी. उस वक्त हेड 9 रन पर खेल रहे थे. इसके बाद मैदान पर ही ऑस्ट्रेलिया की मेडिकल टीम ने उनका इलाज किया. लेकिन वो काफी तकलीफ में नजर आ रहे थे और 3 गेंद बाद 17 रन के स्कोर पर वो रिटायर्ड हर्ट हो गए. अस्पताल ले जाने पर पचला चला कि उनकी हड्डी टूट गई है.
IND vs BAN: रोहित शर्मा ने बांग्लादेश से हार के बाद बताया क्यों बदली थी आधी टीम? एक बात है मलाल
हेड की चोट ने बढ़ाई ऑस्ट्रेलिया की चिंता
उस समय 417 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 53 था. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की टीम 252 रन पर ऑल आउट हो गई थी. 9 विकेट गिरने के बाद भी हेड बैटिंग के लिए नहीं उतरे.
पहले से ही खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए हेड का चोटिल होना बड़ा झटका है. टीम के कप्तान पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल चोटिल है और अब इस लिस्ट में हेड का भी नाम जुड़ गया. ऑस्ट्रेलिया को 22 सितंबर से भारत के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज भी खेलनी है.
.
Tags: Australia, England, England vs new zealand, Tim Southee, Travis Head, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : September 16, 2023, 09:50 IST