नई दिल्ली. भारत में इस साल होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में जगह बनाने से चूकी दो बार की विश्व विजेता टीम के कप्तान का तूफानी अंदाज नजर आया. चौके और छक्कों की झड़ी लगाने वाले वेस्टइंडीज के कप्तान ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में कमाल की शतकीय पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने एक ओवर में 4 छक्के और 2 चौके जमाए.
इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर इस वक्त दुनिया में कई टी20 लीग का आयोजन किया जाता है. कभी विश्व क्रिकेट पर राज करने वाली वेस्टइंडीज की टीम को वर्ल्ड कप में जगह बनाने के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है. इस साल होने वाले विश्व कप के क्वालीफायर में जिम्बाब्वे के खिलाफ हार कर टूर्नामेंट में जगह बनाने की उम्मीदों को खोने वाली टीम के कप्तान शाई होप टूर्नामेंट का सबसे तेज शतक जमाया.
कार्निवाल के ओवर में जमाए 30 रन
गुयाना अमेजन वॉरियर्स की तरफ से खेलने उतरे शाई होप ने 23 गेंद पर अर्धतक जमाया जबकि 41 गेंद पर 8 चौके और इतने ही छक्के जमाते हुए 100 ठोक डाले. इस दौरान रकहीम कार्निवाल के ओवर में 4 छक्के और 2 चौके लगाए. पारी का 16वां ओवर करने आए इस गेंदबाज की पहली गेंद पर चौका जमाने के बाद होप ने लगातार तीन छक्के मारे और फिर चौका और इसके बाद एक और छक्का लगाकर ओवर खत्म किया.
CPL में तेज शतक का रिकॉर्ड
कैरेबियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड आंद्रे रसेल के नाम दर्ज है. साल 2016 में जमैका तलावाह की तरफ से खेलते हुए त्रिनबागो नाइट राइडर्स के खिलाफ 40 गेंद पर 11 छक्के और 3 चौके की मदद से शतक जमाया था. शाई होप ने गुयाना अमेजन वॉरियर्स के लिए 41 गेंद पर बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ यह कमाल कर टूर्नामेंट का दूसरा तेज शतक जमाया.
.
Tags: Caribbean premier league, Shai Hope
FIRST PUBLISHED : September 19, 2023, 06:31 IST