हाइलाइट्स

भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से दी मात.
भारत ने श्रीलंका को 50 रन पर समेटा.

नई दिल्ली. भारत ने एशिया कप (Asia Cup Final 2023) में श्रीलंका को कहीं न कहीं गहरा जख्म दे दिया है. एक दौर था जब ट्राई सीरीज के फाइनल में श्रीलंका ने भारत को साल 2000 में 54 रन पर समेट दिया था. अब 23 साल बाद टीम इंडिया ने श्रीलंका से उस फाइनल का बदला एशिया कप फाइनल में दिया है. टीम इंडिया ने श्रीलंका को पूरे 10 विकेट से धूल ही नहीं चटाई बल्कि 50 रन पर ही पूरी लंका को समेटकर 2 घंटा 20 मिनट में ही खिताबी जीत दर्ज कर ली. इस करारी हार के बाद श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) के जहन में आग धधक उठी है.

एशिया कप में श्रीलंका टीम ने दासुन शनाका की कप्तानी में बेहतरीन प्रदर्शन किया. टीम ने सुपर-4 में भारत को कांटे की टक्कर दी थी, उसके बाद पाकिस्तान को परास्त कर टीम ने फाइनल में दावेदारी साबित की. दासुन शनाका ने फाइनल में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला कर लिया. दूसरी तरफ से भारत का पेस अटैक आते ही इतना घातक था कि श्रीलंका की बल्लेबाजी फुस्स साबित हुई. मैच के हीरो रहे मोहम्मद सिराज, जिन्होंने 21 रन देकर 6 विकेट झटके और श्रीलंका के अकेले ही परखच्चे उड़ा दिए. शर्मनाक हार के बाद दासुन शनाका ने वर्ल्ड कप को निशाना बना लिया है. उन्होंने 3 ऐसे धुरंधर बता दिए हैं जिनका बल्ला भारतीय जमीन पर जमकर रन उगलेगा.

यह हमारे लिए कठिन दिन था- दासुन शनाका

श्रीलंकाई कप्तान ने हार के बाद कहा, ‘सिराज की ओर से शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन किया गया. मैंने सोचा था कि यह बल्लेबाजों के लिए अच्छी पिच होगी, लेकिन बादल छाए रहने की वजह से बाजी पलट गई. यह हमारे लिए कठिन दिन था, हम अपनी तकनीक को मजबूत कर सकते थे. बल्लेबाजों को व्यवस्थित होने और बाद में अपने अपनी ताकत को दिखा सकते थे, बहुत सारी सकारात्मकताएँ. जिस तरह से सदीरा और कुसल ने स्पिन के खिलाफ बल्लेबाजी की, उसी तरह असलांका ने भी. ये तीनों भारत में अच्छी बल्लेबाजी परिस्थितियों में जमकर रन बनाएंगे.

Asia Cup Final: ‘क्या मियां कौन सी बिरयानी दबाए..’ दिग्गज ने सिराज से पूछा जादुई स्पेल का राज, मिला ये जवाब?

उन्होंने आगे कहा, ‘हम जानते हैं कि कठिन परिस्थितियों से कैसे उबरना है. हम अच्छी टीमों को हराकर फाइनल में पहुंचे, यह एक बड़ा प्लस है. खिलाड़ी पिछले कुछ वर्षों से अच्छा क्रिकेट जारी रखेंगे. मैं बड़ी संख्या में आए समर्थकों को धन्यवाद देना चाहता हूं. इसके मैं माफी चाहूंगा कि हमने आपको निराश किया. फिर भी महान समर्थन के लिए धन्यवाद और टीम इंडिया को बधाई.’

Tags: Asia cup, Dasun Shanaka, India Vs Sri lanka



Source link

Aman Mishra

Hii my name is Aman Mishra and i am writer and sports news editor in web news portal scoopwhoops.in.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *