नई दिल्ली. बाबर आजम की अगुआई में पाकिस्तान टीम को एशिया कप 2023 शुरू होने से पहले खिताब का दावेदार माना जा रहा था. पाकिस्तान की टीम वनडे रैंकिंग में टॉप पर थी, लेकिन टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. टीम फाइनल में भी जगह नहीं बना सकी. सुपर-4 में पाकिस्तान को भारत और श्रीलंका दोनों से हार मिली. 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप 2023 की बात करें, तो अभी पाकिस्तान की टीम घोषित नहीं हुई है, लेकिन एशिया कप में उतरने वाले खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है. इस बीच बड़ी खबर आ रही है. टीम में लेग स्पिनर अबरार अहमद को शामिल किया जा सकता है. उन्होंने 6 टेस्ट में 38 विकेट लिए हैं और उनके पास वनडे का कोई अनुभव नहीं है.
पहली बार वनडे वर्ल्ड कप के पूरे मुकाबले में भारत में खेले जाने हैं. समा टीवी के अनुसार, बाबर आजम और चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक की बैठक के बाद अबरार अहमद को टीम में शामिल करने पर सहमति बनी. एक-2 दिन में वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम घोषित हो सकती है. एशिया कप में पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे, खासकर उप-कप्तान शादाब खान. इस कारण टीम मैनेजमेंट पर एक स्पिनर को टीम में रखने का दबाव है. जानकारी के अनुसार, अबरार अहमद अभी पाकिस्तान के घरेलू फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट कायदे आजम ट्रॉफी में उतर रहे हैं. वर्ल्ड कप को देखते हुए उन्हें आगे के मुकाबले ना खेलने की सलाह दी गई है.
शादाब खान का औसत 41 का
एशिया कप 2023 की बात करें, तो उप-कप्तान और लेग स्पिनर शादाब खान का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. वे 5 मैच में 41 की औसत से सिर्फ 6 विकेट ले सके. इकोनॉमी सिर्फ 6 के करीब रही. वहीं ऑफ स्पिनर इफ्तिखार अहमद ने 4 तो बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज सिर्फ एक ही विकेट ले सके. दूसरी ओर भारत के बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने 11 की औसत से 9 विकेट लिए और वे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे. 25 रन देकर 5 विकेट बेस्ट प्रदर्शन रहा. कुलदीप ने यह प्रदर्शन पाकिस्तान के ही खिलाफ किया था. वहीं श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिनर दुनिथ वेल्लालगे ने 10 विकेट झटके.
अबरार के पास लिस्ट-ए का भी अधिक अनुभव नहीं
वर्ल्ड कप भारत में होना है. ऐसे में स्पिन गेंदबाज यहां अहम रहने वाले हैं. लेकिन 25 साल के लेग स्पिनर अबरार अहमद के पास लिस्ट-ए क्रिकेट का भी अधिक अनुभव नहीं है. उन्होंने 12 लिस्ट-ए के मैच में 26 की औसत से 17 विकेट लिए हैं. 25 रन देकर 3 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. वहीं ओवरऑल टी20 के 21 मैच में 22 विकेट झटके हैं. अबरार ने पाकिस्तान की ओर से अब तक सिर्फ 6 टेस्ट खेले हैं. 114 रन देकर 7 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. 2 बार 5 और एक बार 10 विकेट लिया है.
पाकिस्तान की टीम 1992 के बाद से वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी है. ऐसे में कप्तान बाबर आजम से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बड़ी उम्मीद है. बाबर अभी वनडे में दुनिया के नंबर-1 बैटर भी हैं. हालांकि तेज गेंदबाज नसीम शाह के चोटिल होने से टीम की तैयारियों को करारा झटका लगा है. नसीम पूरे वर्ल्ड कप तक से बाहर हो सकते हैं.
.
Tags: Asia cup, Babar Azam, Pakistan, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : September 18, 2023, 13:02 IST