03
टीम कॉम्बिनेशन भी तय: एशिया कप को देखकर काफी हद तक ये साफ हो गया है कि वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरेगी. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अधिकतर मुकाबलों में 2 पेसर और दो स्पिनर के साथ उतरी. तीसरे पेसर की भूमिका हार्दिक पंड्या ने निभाई. वहीं, स्पिन ऑलराउंडर के रूप में रवींद्र जडेजा भी रहे. यानी विश्व कप में भी भारतीय टीम इसी सोच के साथ ही उतरेगी. बस, पिच और कंडीशन के हिसाब से ये तय होगा कि स्पिन ऑलराउंडर के साथ जाना है या फिर पेस. इसमें शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल के बीच दिलचस्प जंग देखने को मिल सकती है. (Indian cricket team instagram)