07
इस टूर्नामेंट की चैंपियन यानि इंडियन टीम की बात करें तो टीम को 1,50,000 डॉलर (1.24 करोड़ रुपए) मिले. उपविजेता श्रीलंका को 75000 डॉलर (62.31 लाख रुपए) की राशि मिली. इसके अलावा पिच क्यूरेटर सहित ग्राउंड स्टाफ को 50,000 डॉलर (41.54 लाख रुपये) का इनाम भी दिया गया. (AP)