हाइलाइट्स

श्रीलंका एशिया कप के फाइनल में पहुंच गया
सुपर-4 राउंड के एक मैच में पाकिस्तान को हराया

नई दिल्ली. पाकिस्तान के एशिया कप के फाइनल में पहुंचने के अरमानों पर श्रीलंका ने पानी फेर दिया. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में हुए सुपर-4 राउंड के मैच में श्रीलंका ने आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को हराते हुए फाइनल में जगह बना ली और रिकॉर्ड 11वीं बार एशिया कप के फाइनल में पहुंचा. बारिश से प्रभावित इस मैच में पाकिस्तानी टीम ने निर्धारित 42 ओवर में 252 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंका को आखिरी गेंद पर 2 रन की दरकार थी और स्ट्राइक पर मौजूद चरिथ असालंका ने जमान खान की गेंद पर 2 रन लेकर टीम को जीत दिला दी. अब 17 सितंबर को फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका की टक्कर भारत से होगी.

पाकिस्तानी टीम को मिली इस हार से कप्तान बाबर आजम मायूस नजर आए. मैच के बाद उन्होंने हार की दो वजह गिनाई. बाबर ने कहा, “अंत में, हमने अपने बेस्ट गेंदबाजों से गेंदबाजी कराने का फैसला किया. इसलिए मैंने शाहीन को 41वां ओवर दिया और फिर हमने अंतिम ओवर के लिए जमान खान पर यकीन जताया लेकिन श्रीलंका ने अच्छा खेल दिखाया और हमसे बेहतर खेले इसी वजह से वो जीते.”

बाबर आजम ने आगे कहा, “हमारी गेंदबाजी और फील्डिंग अच्छी नहीं रही. हमने पूरी क्षमता के साथ दोनों डिपार्टमेंट में अपना दम नहीं दिखाया, इसलिए हमें हार मिली. बीच के ओवर अहम रहे. हमने बीच के ओवर में खराब गेंदबाजी की, जिसका खामियाजा हमें उठाना पड़ा. हमने मेंडिस और समरविक्रमा के बीच साझेदारी पनपने दी, जिसकी कीमत चुकाई. हम अच्छी शुरुआत कर रहे और फीनिश भी अच्छा कर रहे लेकिन बीच के ओवर में विकेट निकालने में नाकाम हो रहे.”

पाकिस्तान एशिया कप से बाहर, श्रीलंका ने रौंदकर बनाई फाइनल में जगह, टीम इंडिया से होगा मुकाबला

श्रीलंका की जीत में कुशल मेंडिस और चरिथ असालंका का अहम रोल रहा. मेंडिस ने 87 गेंद में 91 रन की पारी खेली और असालंका ने 47 गेंद में नाबाद 49 रन बनाए और विनिंग रन उनके बल्ले से ही निकला.

Tags: Asia cup, Babar Azam, Dasun Shanaka, Pakistan, Sri lanka



Source link

Aman Mishra

Hii my name is Aman Mishra and i am writer and sports news editor in web news portal scoopwhoops.in.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *