हाइलाइट्स

महेश तीक्षणा के पाक के खिलाफ लगी चोट.
श्रीलंका के सामने 252 रन का लक्ष्य.

नई दिल्ली. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच करो या मरो की लड़ाई अभी तक रोमांचक रही. दोनों टीमों के प्लेयर्स ने एड़ी-चोटी का जोर लगाते नजर आए. पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तानी टीम कभी गिरती तो कभी उठती नजर आई. इस बीच किसी ने दिल जीता तो वे थे श्रीलंका के महेश तीक्षणा जिन्होंने फाइनल की इस जंग मे किसी योद्धा से कम रोल नहीं निभाया. इस अहम मुकाबले में तीक्षणा ने उस समय तक गेंदबाजी की जब तक उनके पैर ने जवाब नहीं दे दिया.

तीक्षणा ने पाकिस्तान के खिलाफ किफायती गेंदबाजी की. उन्होंने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे बल्लेबाजों को संघर्ष करने पर मजबूर किया. लेकिन अंतिम ओवरों में उनकी मांसपेशियों में खिंचाव दिखाई दिया, जिसके बाद उनका चलना मुश्किल हो गया. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और पट्टी करवाकर फिर उठ खड़े हुए. लंकाई स्टार स्पिनर ने लड़खड़ाते हुए पाकिस्तान के बल्लेबाजों को चुनौती पेश की. तीक्षणा ने 9 ओवर्स में 40 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया.

कप्तान लेते रिव्यू तो ढह जाती पाक टीम

तीक्षणा ने इस मैच में एक नहीं बल्कि दो बल्लेबाजों को आउट किया. उन्होंने एक बार अपनी फिरकी से विस्फोटक बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद को मात दी, जिसके बाद गेंद जाकर सीधा पैड्स पर जा लगी. अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया. वहीं, श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने भी इस विकेट को तरजीह नहीं दी जबकि तीक्षणा की ओर से जोरदार अपील देखने को मिली थी. ऐसे में इफ्तिखार अहमद को बड़ा जीवनदान मिला जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया और अंत में 47 रन की जोरदार पारी को अंजाम दिया.

बाबर आजम से नहीं हुआ, पाकिस्तान के ‘सूर्यकुमार यादव’ ने मचाया बवाल, मुश्किल में बने महानायक

पाकिस्तान की तरफ से कप्तान बाबर आजम का जादू नहीं चला. लेकिन मोहम्मद रिजवान ने अपनी टीम को संकट से पूरी तरह से उबारा. उन्होंने 86 रन की बहुमूल्य पारी खेली. इसके अलावा अब्दुल्लाह शफीक ने भी अर्धशतक ठोका. पाक ने श्रीलंका के सामने 42 ओवर में 252 रन ठोक दिए हैं.

Tags: Asia cup, Maheesh Theekshana



Source link

Aman Mishra

Hii my name is Aman Mishra and i am writer and sports news editor in web news portal scoopwhoops.in.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *