पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा के साथ कराची में निकाह कर लिया है. निकाह सेरेमनी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कई सदस्य शामिल हुए जिसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के साथ साथी क्रिकेटर्स भी थे.
निकाह का वीडियो वायरल हो चुका है जिसमें शाहीद अफरीदी और शाहीन बैठे हुए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट ने भी शाहीन की तस्वीर पोस्ट की है जिसमें शाहिद कपल को बधाई दे रहे हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को वीडियो में शाहीन को गले लगाते देखा गया. वहीं शादी में टेस्ट टीम में वापसी करने वाले सरफराज अहमद भी शामिल थे. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों ने पारंपरिक कपड़े पहने हुए थे.
बता दें कि शाहीन और अंशा की सगाई 2 साल पहले ही हुई थी.शाहीन और अंशा के निकाह में इसलिए देरी हुई. क्योंकि अफरीदी चाहते थे कि उनकी बेटी अंशा पहले अपनी पढ़ाई खत्म कर लें.
अब जाकर शाहीन का इंतजार खत्म होने जा रहा है. हालांकि, निकाह के बावजूद शाहीन अपनी पत्नी के साथ फिलहाल नहीं रह पाएंगेजियो न्यूज ने पारिवारिक सूत्रों के हवाले से यह बताया है कि शाहीन और अंशा निकाहनामे पर साइन करेंगे. लेकिन शाहिद बेटी की रुखसती यानी विदाई अभी नहीं करेंगे. ऐसे में बिना विदाई के शाहीन अंशा के साथ नहीं रह सकेंगे. अंशा की विदाई कब होगी? इसकी तारीख या समय को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
शाहीन की दुल्हन अंशा एक मेडिकल छात्रा हैं और शाहीन ने पहले एक इंटरव्यू में स्वीकार किया था कि वह उनसे शादी करना चाहता हैं. उनके माता-पिता ने प्रस्ताव के साथ अंशा के परिवार से संपर्क किया था और शाहिद शादी के लिए तैयार हो गए थे.