हाइलाइट्स
मोहम्मद शमी ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में 5 विकेट लिए थे
शमी ने अपने सिर पर हाथ घुमाते हुए ड्रेसिंग रूम की तरफ इशारा किया था
नई दिल्ली. मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 में कहर बरपा रहे हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मैच में भी कमाल की गेंदबाजी की और महज 18 रन देकर 5 विकेट झटके. इस मैच में वो पांच विकेट लेकर भारत के लिए विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए. श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट लेने के बाद शमी ने जश्न मनाने के दौरान ऐसा इशारा किया था, जिसे देखकर फैंस और कॉमेंटेटर भी हैरान रह गए थे. किसी को लगा कि उन्होंने हरभजन सिंह के लिए ऐसा किया था, जिनका रिकॉर्ड शमी ने तोड़ा था लेकिन मैच के बाद शुभमन गिल ने ये खुलासा किया कि शमी ने ये इशारा किसके लिए किया था.
शुभमन गिल ने मैच के बाद बताया कि मोहम्मद शमी ने ये इशारा टीम इंडिया के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे के लिए किया था. हालांकि, गिल ने ये नहीं बताया कि आखिर क्यों शमी ने ऐसा किया. दरअसल, विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने के बाद शमी ने गेंद को अपने सिर पर घुमाते हुए ड्रेसिंग रूम की तरफ इशारा किया था. फैंस और बाकी लोग भी उनका ये जेस्चर देखकर सोच में पड़ गए थे कि उन्होंने किसके लिए ये किया था. हालांकि, अब ये साफ हो गया कि शमी ने बॉलिंग कोच के लिए ऐसा किया था.
“Look at this Harbhajan Singh”
Lord Shami the record breaker #ICCMensCricketWorldCup2023 #INDvSL #Shami #MohammedShami #IndianCricketTeam #HarbhajanSingh #ICCWorldCup2023 #viratkholi #ShubmanGill #ShreyasIyer #Siraj #MohammedSiraj pic.twitter.com/M3VtXgU4Nt
— Meet Makwana (@MeetMakzz) November 2, 2023
गिल ने मैच के बाद कहा, जिस तरह से सभी गेंदबाजी कर रहे थे, हमें हर गेंद पर लग रहा था कि अब विकेट आने ही वाला है. सभी गेंदबाज बे हतरीन फॉर्म में हैं और हमारा काम भी आसान कर देते हैं. हमने आज स्ट्राइक को रोटेट करने की तरफ अधिक ध्यान दिया था. मैं ईमानदारी से कह सकता हूं कि ये 400 वाला विकेट नहीं था और हमने काफी अच्छी बल्लेबाजी की, जिससे 350 के पार पहुंच सके. शमी ने जो इशारा किया था, वो बॉलिंग कोच के लिए लिया था.
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 50 ओवर में 357 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंका की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 55 रन पर ढेर हो गई थी. भारत ने ये मैच 302 रन से जीता.
.
Tags: India Vs Sri lanka, Mohammed Shami, Shubman gill, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : November 3, 2023, 11:11 IST