भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने साल 2022 का श्रेष्ठ टी-20 क्रिकेटर घोषित किया है। वह ऐसे केवल दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में एक कैलैंडर वर्ष में हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। वह टी20 में एक कैलेंडर वर्ष में 1000 से ज्यादा रन जोड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2022 में दो शतक और नौ अर्धशतकों से 1164 रन बनाए जिससे वह सिर्फ पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान से पिछड़ गये जिन्होंने 2021 में 1326 रन बनाए थे।

भारत ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट के दिग्गज भी सूर्यकुमार यादव के इस कौशल से चकित हो गए हैं। सुनील गावस्कर से लेकर विराट कोहली तक सूर्यकुमार यादव को शानदार दर्जे का बल्लेबाज घोषित कर चुके हैं। इस लिस्ट में अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम भी शामिल हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टी-20 क्रिकेट में आने वाली पीढ़ी के लिए एक बड़े मार्गदर्शक साबित होंगे। युवा पीढ़ी उनकी बल्लेबाजी शैली से प्रेरणा लेगी।

रिकी पोंटिंग ने क्या कहा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज पोंटिंग ने शुक्रवार को ICC (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कौशल के हिसाब से और नयापन लाने के हिसाब से मैंने खेल में सूर्यकुमार यादव से बेहतर कोई खिलाड़ी नहीं देखा है। उन्होंने कहा कि वह जो कुछ भी करेगा, काफी खिलाड़ी उसके जैसा करने की कोशिश करेंगे जिससे पूरी दुनिया में टी20 प्रारूप में कौशल का एक दूसरा ही स्तर देखने को मिलेगा।’’

रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘‘किसी ने मुझे पिछले साल आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के दौरान कहा था कि कुछ ऐसे खिलाड़ी भी होंगे जो वैसा ही करने की कोशिश करेंगे जो सूर्यकुमार कर रहा है और यह देखना शानदार होगा।’’ इसके साथ ही रिकी पोंटिंग ने उनकी बल्लेबाजी की तुलना दक्षिण अफ्रीका के सफेद गेंद के विशेषज्ञ एबी डिविलियर्स और पूर्व आस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट से की।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *