नई दिल्ली. विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. वर्ल्ड कप 2023 के 33वें मुकाबले में भारत और श्रीलंका वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने हैं. मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही हैं. विराट कोहली 88 रन बनाकर आउट हुए. इसी के साथ उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ 4 हजार रन पूरे हो गए हैं. इसी के साथ विराट ने सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. हालांकि वे वनडे क्रिकेट के 49वें शतक से चूक गए. टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है और सभी 6 मैच जीते हैं.
विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 103 रन बनाए थे. वे न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 95 रन बनाकर आउट हुए थे. 34 साल के कोहली ने वनडे क्रिकेट के 48 शतक की बात करें, तो उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 21 शतक लगाए हैं. वहीं लक्ष्य का पीछा करत हुए 27 शतक ठाेके हैं. लक्ष्य का पीछा करते हुए दुनिया का अन्य कोई बैटर 20 शतक तक नहीं पहुंच सका है. विराट ने वनडे में 9 देशों के खिलाफ शतक जड़ा है. सबसे अधिक 10 शतक उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ ही लगाए हैं.
सचिन ने बनाए हैं 5108 रन
श्रीलंका के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सिर्फ 2 ही बैटर 4 हजार से अधिक रन बना सके हैं. सचिन तेंदुलकर ने 116 पारियों में 5108 रन बनाए हैं. 17 शतक और 23 अर्धशतक लगाया है. यानी 40 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली है. वहीं काेहली ने 76 पारियों में 4018 रन बनाए हैं. 15 शतक और 18 अर्धशतक लगाया है. यानी 33 बार 50 से अधिक रन बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 शतक
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ 9, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8, न्यूजीलैंड-बांग्लादेश के खिलाफ 5-5, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4, इंग्लैंड-पाकिस्तान के खिलाफ 3-3 जबकि जिम्बाब्वे के खिलाफ एक शतक लगाया है. कोहली वनडे में अफगानिस्तान, आयरलैंड, नीदरलैंड्स और यूएई के खिलाफ अब तक शतक नहीं लगा सके हैं.
.
Tags: Sachin teandulkar, Team india, Virat Kohli, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : November 2, 2023, 16:46 IST