Kapil Dev: साल 2022 शतक के साथ ख़त्म करने वाले विराट कोहली ने साल 2023 की शुरुआत और भी धमाकेदार अंदाज में की है। पूर्व भारतीय कप्तान ने इस साल अब तक 2 सेंचुरी जड़ी है। वनडे में शतकों के मामले में कोहली इस वक्त सचिन तेंदुलकर के काफी करीब पहुंच गए हैं। सचिन तेंदुलकर के वनडे में 49 शतक थे और विराट कोहली ने 46 शतक जड़ दिए हैं। ऐसे में एक बार फिर सोशल मीडिया पर उनकी तुलना मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर से की जाने लगी है।

सचिन तेंदुलकर के शतको के रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंचे विराट कोहली।

ऐसे में भारत को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल दे ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की तुलना पर जबरदस्त जवाब दिया है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रहे कपिल देव का मानना है कि कोई भी टीम 11 खिलाड़ियों से मिलकर बनती है जिसमें सबका योगदान रहता है और इसी वजह से किसी एक खिलाड़ी के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है।

Kapil Dev ने क्या कहा

विराट और सचिन में कौन है बेहतर बल्लेबाज? कपिल देव ने दिया जवाब!

दुबई में गल्फ न्यूज के साथ बात करते हुए पूर्व कप्तान ने इस मामले में अपनी राय रखी है। अपनी बात रखते हुए कपिल देन कहा है कि, “नए युग में पिछले वाले की तुलना में बेहतर खिलाड़ी आते हैं और होंगे। उस बड़े क्षमता का खिलाड़ी, आपको एक या दो को चुनने की जरूरत नहीं है, यह XI खिलाड़ियों की टीम है। मेरी अपनी पसंद या नापसंद हो सकती है, लेकिन हर पीढ़ी बेहतर होती जा रही है। हमारे समय में, सुनील गावस्कर बेहतरीन थे, तब फिर बाद में हमने राहुल द्रविड़, सचिन, वीरेंद्र सहवाग को देखा और अब इस पीढ़ी में रोहित, विराट और यकीनन आने वाली अगली पीढ़ी बेहतर होगी।”

“पूरे दम के साथ भारतीय टीम विश्व कप में खेले,” – कपिल देव।

इसके अलावा कपिल देव ने इस साल होने वाले विश्व कप को लेकर भी अपनी राय रखी है। भारत को पहली बार विश्व कप का खिताब दिलाने वाले कपिल देव ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, “टीम में कई मैच विनर हैं जो अपने खेल दम पर भारत को खिताब दिला सकते है। बस मैं चांहूगा कि वो खिलाड़ी टूर्नामेंट में जाने से पहले चोटिल न हो, पूरे दम के साथ भारतीय टीम विश्व कप में खेले।” इसके अलावा कपिल देव ने माना है कि दूसरी टीम भी है जो विश्व कप जीत सकती है। इस बार का विश्व कप काफी कमाल का होने वाला है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *