नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम की एशिया कप सुपर 4 की मुश्किलें खत्म होती नजर नहीं आ रही है. हर एक मुकाबले से 1 दिन पहले पाकिस्तान अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा करता है. श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो के मैच में भी ऐसा ही किया गया था लेकिन मैच के दिन भी पाकिस्तान की टीम को बदलाव करने पड़ गए.
एशिया कप सुपर 4 के अपने आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान और श्रीलंका करो या मरो के मुकाबले में खेलने उतरी. इस मैच से ठीक पहले पाकिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा. प्रैक्टिस के दौरान उनके ओपनर इमाम उल हक चोटिल हो गए. भारत से मिली शर्मनाक हार के बाद प्लेइंग इलेवन से बाहर किए गए. वहीं साउद शकील को मैच से पहले बुखार हो गया था जिसकी वजह से उनको बाहर होना पड़ा. कप्तान बाबर आजम ने मजबूरी में फ्लॉप चल रहा ओपनर फखर जमां को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने के बाद 1 दिन बाद ही वापसी का मौका दिया.
मैच के एक दिन पहले जो प्लेइंग इलेवन की घोषणा की गई थी उसमें पाकिस्तान के ओपनर फखर जमां, सलमान अली आगा, नसीम शाह, हारिस रऊफ और फहीम अफरश को टीम से बाहर रखा गया था. टॉस के वक्त पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इमाम उल हक के चोटिल होने की जानकारी दी और बताया कि उनकी जगह फखर जमां वापसी करेंगे. वहीं साउद शकील बीमार होने की वजह से प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए.
पाकिस्तान की प्लेइंग XI :- फखर जमां, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, जमान खान
श्रीलंका की प्लेइंग XI :- पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरित असलांका, धनंजय डा सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेल्लालगे, महीश तीक्षणा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना.
.
Tags: Asia cup, Fakhar zaman
FIRST PUBLISHED : September 14, 2023, 17:26 IST