नई दिल्ली. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 में अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है. टीम ने फाइनल में भी जगह पक्की कर ली है. भारतीय टीम सुपर-4 के एक मैच में बांग्लादेश से भिड़ रही है. मैच में रोहित मैच ने इतिहास बनाते हुए एक खास क्लब में जगह बना ली है. बांग्लादेश की पारी के 14वें ओवर में रोहित शर्मा ने मेहदी हसन का मिराज का कैच लपका. इसी के साथ उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 कैच भी पूरे हो गए. वे बतौर फील्डर ऐसा करने वाले सिर्फ 5वें भारतीय हैं. भारत की ओर से तीनों फॉर्मेट यानी टेस्ट, वनडे और टी20 में सबसे अधिक कैच लेने का रिकॉर्ड मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ के नाम हैं. उन्होंने 334 कैच पकड़े हैं.
रोहित शर्मा ने बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल की गेंद पर मेहदी हसन मिराज का कैच पकड़ा. मेहदी ने 28 गेंद पर 13 रन बनाए. रोहित का यह 449वां इंटरनेशनल मैच हैं. अन्य भारतीयों की बात करें तो विराट कोहली 303, मोहम्मद अजरुद्दीन ने 261 और सचिन तेंदुलकर ने 256 कैच पकड़े. अन्य कोई भारतीय फील्डर 200 कैच के आंकड़े तक नहीं पहुंच नहीं रहा है. दुनिया के बतौर फील्डर सबसे अधिक कैच पकड़ने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने के नाम है. उन्होंने 652 मैच में 440 कैच पकड़े हैं. अन्य कोई खिलाड़ी 400 के आंकड़े को नहीं छू सका है.
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 5 बदलाव
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में टीम इंडिया ने 5 बदलाव किए हैं. भारतीय टीम सुपर-4 के अपने पहले 2 मैच में पाकिस्तान और श्रीलंका को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर चुकी है. मैच से विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया. उनकी जगह सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा खेल रहे हैं.
एशिया कप का यह 16वां सीजन है. भारतीय टीम ने सबसे अधिक 7 बार खिताब जीता है. ऐसे में उसकी नजर 8वें खिताब पर है. श्रीलंका की टीम 6 टाइटल जीत चुकी है. दासुन शनाका की कप्तानी में टीम ने पिछले साल एशिया का खिताब जीता था. ऐसे में टीम एक बार फिर इस कारनामे को दोहराना चाहेंगे.
.
Tags: Asia cup, Rohit sharma, Team india
FIRST PUBLISHED : September 15, 2023, 17:51 IST