हाइलाइट्स

रोहित शर्मा फिर होटल के कमरे में अपनी कीमती चीज भूल गए
फैंस को याद आई विराट कोहली की पुरानी बात

नई दिल्ली. टीम इंडिया ने फाइनल में श्रीलंका को एकतरफा अंदाज में हराकर एशिया कप जीता. श्रीलंका की टीम फाइनल में महज 50 रन पर ढेर हो गई थी. टीम इंडिया ने बिना विकेट गंवाए जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया था. अब इतनी बड़ी जीत मिली है तो उसकी खुमारी भी होना लाजमी है लेकिन इस चक्कर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपना नुकसान ही करा बैठते, वो तो टीम के सपोर्ट स्टाफ ने उनकी मदद कर दी. दरअसल, रोहित को भूलने की बड़ी आदत है और एक बार फिर वो अपना पासपोर्ट ही भूल गए और कोलंबो से भारत रवाना होने के लिए बिना पासपोर्ट के ही टीम बस में जाकर बैठ गए. इसके बाद बस होटल के बाहर रुकी और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य ने होटल के कमरे से रोहित को उनका पासपोर्ट लाकर दिया.

ये कोई पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी रोहित शर्मा के साथ ऐसा हो चुका है. खुद विराट कोहली ने एक पुराने इंटरव्यू में रोहित के भूलने की आदत को लेकर एक मजेदार किस्सा साझा किया था. विराट ने ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस शो पर बताया था कि रोहित बड़े भुलक्कड़ हैं और कुछ भी भूल जाते हैं. विराट ने इस इंटरव्यू में बताया था कि रोहित इतने भुलक्कड़ हैं कि अपना मोबाइल, आईपैड और यहां तक कि पासपोर्ट भी भूल जाते हैं और अब ठीक ऐसा ही एशिया कप के फाइनल के बाद उनके साथ हुआ.

Asia Cup 2023: हर दिल में गिल….कुलदीप भी करेगा सीधे किल, एशिया कप की जीत से टीम इंडिया को हुए कितने फायदे?

इससे पहले भी रोहित कई बार होटल में पासपोर्ट छोड़ चुके हैं. इतना ही नहीं, कोहली ने ही खुलासा किया था कि रोहित तो अपनी इंगेजमेंट रिंग भी होटल में ही भूल गए थे. हालांकि, हर बार रोहित के लिए कोई न कोई संकटमोचक बनकर आ ही गया और जैसे इस बार वो नुकसान से बच गए, ठीक ऐसे ही पहले भी उन्हें अपनी भूलने की आदत का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.

Tags: Asia cup, Off The Field, Rohit sharma, Virat Kohli





Source link

Aman Mishra

Hii my name is Aman Mishra and i am writer and sports news editor in web news portal scoopwhoops.in.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *