भारत ने न्यूजीलैंड को रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे में 8 विकेट से हराकर 3 वनडे की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। भारत की जीत के हीरो मोहम्मद शमी और कप्तान रोहित शर्मा रहे। जहां मोहम्मद शमी ने 6 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए तो वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक की मदद से टीम इंडिया ने 20.1 ओवर में 2 विकेट खोकर जीत के लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में 51 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने कमाल के शॉट भी लगाए।

विकेट लेने के बाद रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी को लगाया गले

रोहित शर्मा ने टीम को एक शानदार शुरुआत दी। उन्होंने चौकों और छक्कों से भरी अर्धशतकीय पारी से फैंस का खूब मनोरंजन किया। वहीं, 10वें ओवर में जब रोहित ने एक शानदार छक्का लगा दिया। इस बीच मैदान में हिटमैन का एक नन्हा फैन मैदान में घुस गया और तेजी से भागकर रोहित के गले लगा। वहीं, बड़े दिल वाले रोहित शर्मा ने उसे खुद से दूर नहीं किया बल्कि ग्राउंड स्टाफ ने उस बच्चे को जल्दी से हटाया।

रोहित शर्मा ने दिखाई दरियादिली

लाइव मैच में मैदान में घुसकर एक नन्हे फैन ने रोहित शर्मा को लगाया गले।

भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में है, जो किसी से छिपा नहीं है। भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच शनिवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम पर रोहित की फैन फॉलोइंग का नजारा एक बार फिर देखने को मिला। एक फैन ने सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में दौड़ लगाई और अपने चहेते क्रिकेटर (रोहित शर्मा) को गले लगाया। रोहित शर्मा से जब यह नन्‍हा फैन आकर गले लगा तो कप्‍तान गिरते-गिरते भी बचे।

लाइव मैच के दौरान मैदान में घुसा एक नन्हा फैन।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो भारतीय पारी के 10वें ओवर का है। दरअसल, सिक्योरिटी गार्ड ने जब उस फैन को पकड़ लिया और सख्ती से पेश आने लगे तो रोहित शर्मा ने कहा कि “बच्चा है, जाने दो…” जिसके बाद उस युवा फैन को ग्राउंड के बाहर ले जाया गया। बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, फैंस लगातार रोहित शर्मा की तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स लगातार रोहित शर्मा पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और टीम इंडिया के कप्तान की स्प्रिट की सराहना कर रहे हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *