नई दिल्ली. टीम इंडिया एशियन गेम्स के लिए तैयार है. क्रिकेट को तीसरी बार गेम्स में जगह मिली है, जबकि भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार इसमें उतर रही है. ऐसे में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की अगुआई में टीम चीन में होने वाले गेम्स में मेडल जीतना चाहेगी. रैंकिंग के कारण भारतीय टीम सीधे क्वार्टर फाइनल में उतरेगी. कुल 14 टीमें गेम्स में उतर रही हैं. एशियन गेम्स में क्रिकेट के मुकाबले 27 सितंबर से 7 अक्टूबर तक खेले जाने हैं. गेम्स से पहले रिंकू सिंह ने टीम के प्रदर्शन को लेकर बड़ी बात कही है. आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलने वाले रिंकू ने कहा कि भारत और पाकिस्तान फाइनल में भिड़ सकते हैं और हम गोल्ड मेडल जीत सकते हैं.

25 साल के रिंकू सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, मुझे उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान एशियन गेम्स के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब होंगे. हमारे पास मजबूत और टैलेंटेड खिलाड़ी हैं. इसके अलावा कप्तान के तौर पर प्रतिभाशाली ऋतुराज गायकवाड़ हैं. मैं ऋतुराज के अंडर में खेलने के लिए उत्सुक हूं. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि भारतीय टीम गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहेगी. इसे लेकर मैं अभी से उत्साहित हूं.

आयरलैंड दौरे पर 181 के स्ट्राइक से बनाए रन
रिंकू सिंह ने पिछले दिनों आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से इंटरनेशनल डेब्यू किया. उन्होंने सीरीज में 181 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. एक मैच में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला. भारतीय टीम ने सीरीज 2-0 से जीती भी. एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. रिंकू ने कहा कि आईपीएल 2023 में लगाए गए 5 छक्के मेरे करियर के लिए अहम रहे. इसके बाद चीजें बदल गईं, लेकिन 5 गेंद पर 5 छक्के मारना आसान नहीं रहता. आज मेरे पास नया घर है. जहां मैं अपने परिवार के साथ रहता हूं. मालूम हो कि रिंकू बेहद गरीब परिवार से आते हैं. पिछले दिनों वे शाहरुख खान की मूवी जवान देखने गए थे और सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर की थी. आईपीएल में बेहतरीन पारी के बाद केकेआर के मालिक शाहरुख खान ने उन्हें फोन करके बधाई दी थी.

टी20 में लगा चुके हैं 83 छक्के
रिंकू सिंह का टी20 का रिकॉर्ड बेहतरीन है. वे अब तक 82 पारियों में 1806 रन बना चुके हैं. स्ट्राइक रेट 142 का है. 141 चौके और 83 छक्के लगाए हैं. 10 अर्धशतक भी जड़ा है. लिस्ट-ए क्रिकेट और फर्स्ट क्लास में भी रिंकू ने कमाल का प्रदर्शन किया है. रिंकू ने फर्स्ट क्लास के 42 मैच में 58 की औसत से 3007 रन बनाए हैं. 7 शतक और 19 अर्धशतक लगाया है. नाबाद 163 रन उनका बेस्ट प्रदर्शन है. यहां भी उनका स्ट्राइक रेट 71 से अधिक का है, जो बेहद शानदार है.

हार के बाद पाकिस्तान में हाहाकार, World Cup टीम में बड़ा बदलाव, 6 मैच में 38 विकेट लेने वाला गेंदबाज आएगा भारत!

रिंकू ने लिस्ट-ए क्रिकेट की 50 पारियों में 50 की औसत से 1844 रन बनाए हैं. एक शतक और 17 अर्धशतक ठोका है. एशियन गेम्स के बाद आईपीएल 2024 भी रिंकू जैसे युवा खिलाड़ियों के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है. जून 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में संयुक्त रूप से टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. भारतीय टीम 2007 के बाद से अब तक टी20 वर्ल्ड कप भी खिताब नहीं जीत सकी है.

Tags: Asian Games, Rinku Singh, Team india



Source link

Aman Mishra

Hii my name is Aman Mishra and i am writer and sports news editor in web news portal scoopwhoops.in.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *