टीम इंडिया के स्टार प्लेयर केएल राहुल ने बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी के साथ शादी कर ली है। दोनों की शादी 23 जनवरी (सोमवार) को पारंपरिक तरीके से हुई। आपको बता दें कि राहुल-अथिया की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस में हुई और इसमें लगभग सौ मेहमान शामिल हुए। शादी के बाद केएल राहुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की हैं। शेयर की गई फोटोज में नवविवाहित कपल काफी खुश दिख रहा है।

शादी के बाद इस सेलेब कपल के फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए। आथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी के बाद सोशल मीडिया पर महंगे उपहारों की सूची वायरल होने लगी। कहा जाने लगा कि दोनों को कई महंगे उपहार मिले हैं। इनमें मुंबई में ₹50 करोड़ का एक घर, कई महंगी गाड़ियां, महंगी घड़ियां और बाइक शामिल है। ये उन्हें बॉलीवुड कलाकारों और क्रिकेटरों ने उपहार दिए हैं। अब इसे लेकर सुनील शेट्टी ने यह साफ कर दिया है कि उन्हें किसी तरह के महंगे गिफ्ट नहीं मिले हैं।
सुनिल शेट्टी ने बताई सच्चाई

कई मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से आ रही खबरों की मानें तो शादी के बाद इस नए नवेले जोड़े को दोस्तों और रिश्तेदारों की तरफ से काफी महंगे-महंगे गिफ्ट्स मिले हैं। हालांकि सुनील शेट्टी के स्पोकपर्सन ने इन सभी बातों का खंडन कर दिया है। उनका कहना है कि मीडिया में अथिया और केएल राहुल के गिफ्ट्स के बारे में जो खबरें चल रही हैं वो बिल्कुल गलत हैं।

सुनील शेट्टी के स्पोकपर्सन ने कहा, “मीडिया में अथिया-राहुल से संबंधित जो भी गिफ्ट्स वाली बातें चल रही हैं, वो सभी निराधार हैं। हम मीडिया से अनुरोध करते हैं कि ऐसी खबरों को बिना हमारी पुष्टि के पब्लिक डोमेन में न लाई जाएं।” आपको बता दें की अफवाहें चल रही थीं कि विराट कोहली ने राहुल को BMW कार दी है, वहीं एम.एस धोनी और अर्जुन कपूर ने भी अथिया और राहुल बाइक और डायमंड ब्रेसलेट गिफ्ट की है जबकि खुद सुनील शेट्टी ने अपनी बेटी-दामाद को 50 करोड़ का अपार्टमेंट गिफ्ट किया है।