भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। आपको बता दें कि भारतीय टीम इस सीरीज का पहला टी20 मुकाबला 21 रन से हार गई थी, लेकिन दूसरे मैच में छह विकेट से जीतकर टीम इंडिया ने इस सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 99 रन बनाए। न्यूजीलैंड से मिले 100 रन के इस लक्ष्य को भारत ने एक गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।
हालांकि 100 रनों के इस आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया के पसीने छूट गए। आखिरकार भारतीय टीम ने जैसे-तैसे मैच के आखिरी ओवर में एक बॉल शेष रहते ये मुकाबला जीत लिया। तीन मैचों की सीरीज के दो मैचों में टीम इंडिया को पिच से मदद नहीं मिली। पिछले मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। पिछले दो मैचों में मुश्किल पिचों का सामना कर चुके कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद बड़ा बयान दिया।
हार्दिक पांड्या ने क्या कहा

स्पिनर्स के दबदबे वाले मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने 6 विकेट के अंतर से एक गेंद शेष रहते जीत दर्ज करने के बाद कहा, “हमें शुरुआत से ही भरोसा था कि मैच हम ही जीतेंगे। हालांकि मैच बेहद करीबी हो गया, जीत देर से मिली लेकिन जो भी है वो ये है। मैं बाहर से ये कह रहा था कि जो लोग बीच मैदान में है वो शांत रहे, क्योंकि इस तरह के मुकाबलों एक-एक पल जरूरी होता है और सबसे ज्यादा अहम होता है ना घबराना।”

हार्दिक ने आगे कहा, ”मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हूं, लेकिन ये दोनों विकेट टी20 के लिए नहीं बने हैं। कहीं न कहीं क्यूरेटर या जिस मैदान में हम खेलने जा रहे हैं, उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे पिचों को पहले तैयार कर लें। उसके अलावा, खुश हूं। यहां तक कि 120 भी विजई टोटल ही होता। गेंदबाज अपनी योजना पर अड़े रहे और यह सुनिश्चित किया कि वे स्ट्राइक रोटेट न करें। हम स्पिनरों को बदलते रहे। ओस ने इसमें ज्यादा भूमिका नहीं निभाई। वे हमसे ज्यादा गेंद को स्पिन कराने में सक्षम थे।”