हाइलाइट्स
ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप 2023 के अभियान को झटका लगा है
स्टार ओपनर विश्व कप के बीच अचानक घर लौट गया है
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप 2023 के सफर को एक और झटका लगा है. ग्लेन मैक्सवेल पहले ही चोटिल हो गए हैं और अब धाकड़ ओपनर मिचेल मार्श विश्व कप के बीच ही अचानक घर लौट गए हैं. मार्श निजी वजहों के कारण ऑस्ट्रेलिया लौटे हैं. इसका मतलब वो अब शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे. मार्श कब तक वापस लौटेंगे, इसे लेकर भी फिलहाल तस्वीर साफ नहीं है. इससे पहले, ग्लेन मैक्सवेल गोल्फ खेलने के दौरान चोटिल हो गए थे और वो भी इंग्लैंड के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे. अब मार्श के पर्थ लौटने के कारण ऑस्ट्रेलिया के पास इंग्लैंड के खिलाफ मैच में प्लेइंग-11 चुनने के लिए केवल 13 खिलाड़ी ही बचे हैं.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी कर मिचेल मार्श के ऑस्ट्रेलिया लौटने की जानकारी दी. हालांकि, सीए ने भी ये जानकारी नहीं दी है कि मार्श कब विश्व कप के लिए लौटेंगे? क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने बयान में कहा, “ऑलराउंडर मिशेल मार्श व्यक्तिगत कारणों से कल देर रात आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 से स्वदेश लौट आए हैं. टीम में उनकी वापसी की समयसीमा की पुष्टि की जानी है.” ऑस्ट्रेलिया के लिए ये बड़ा झटका है क्योंकि मार्श और मैक्सवेल दोनों अहम खिलाड़ी हैं. दोनों का प्रदर्शन इस विश्व कप में अच्छा रहा है और अबतक ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल का टिकट नहीं कटाया है.
स्टीव स्मिथ 3 नंबर पर खेल सकते हैं
मिचेल मार्श की गैरहाजिरी में स्टीव स्मिथ अपनी पसंदीदा तीन नंबर की पोजीशन पर बैटिंग कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम की अगर बात करें तो मार्कस स्टोइनिस पिंडली की चोट से उबर कर चुके हैं और वो इंग्लैंड के खिलाफ मैच में खेलेंगे. इसी चोट की वजह से स्टोइनिस नीदरलैंड्स और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में नहीं खेले थे. कैमरन ग्रीन भी कमबैक कर सकते हैं और मार्नस लैबुशेन भी मिडिल ऑर्डर में अपनी पोजीशन बरकरार रखेंगे. ऑस्ट्रेलिया के पास इंग्लैंड के खिलाफ मैच में प्लेइंग11 चुनने के लिए कुल 13 खिलाड़ी ही बचे हैं. सीन एबॉट और एलेक्स कैरी ही टीम में उपलब्ध अन्य खिलाड़ी हैं.
.
Tags: Australia Cricket Team, Glenn Maxwell, Mitchell Marsh, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : November 2, 2023, 10:57 IST