नई दिल्ली. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम और दासुन शनाका की अगुआई वाली श्रीलंकाई टीम (IND vs SL) एशिया कप (Asia Cup) के फाइनल में रविवार को आमने सामने होंगी. टीम इंडिया आठवीं बार खिताब पर कब्जा जमाने उतरेगी वहीं श्रीलंका की टीम सातवीं बार इस ट्रॉफी को हासिल करना चाहेगी. श्रीलंका की टीम ने पिछली बार खिताब अपने नाम किया था. ऐसे में अपने घर में उनपर खिताब का बचाव करने का दबाव है. भारतीय टीम मौजूदा टूर्नामेंट में एक मैच हारी है. श्रीलंका ने भी अपने 4 प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद अबतक बेहतरीन प्रदर्शन कर फाइनल का टिकट कटाया है.
भारत और श्रीलंका की टीमें सुपर फोर में एक एक मैच गंवाकर फाइनल में पहुंची हैं. पिछली बार एशिया कप आयोजन टी20 फॉर्मेट में खेला गया था. भारत को फाइनल से पहले बांग्लादेश के खिलाफ हार मिली है. टीम ने बांगलादेश के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में 5 बदलाव किए थे. फाइनल में विराट सहित हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा की वापसी होगी. टीम इंडिया और श्रीलंका की टीमें आखिरी बार एशिया कप के फाइनल में 2010 में भिड़ी थीं जहां भारत ने बाजी मारी थी. अब दोनों टीमें 13 साल बाद टकरा रही हैं.
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के सामने कौन होगा टीम इंडिया का ट्रंप कार्ड, रैना ने की भविष्यवाणी, एशिया कप में जमा रहा रंग
भारत और श्रीलंका एशिया कप 2023 फाइनल में कब और कहां टकराएंगे, आइए जानते हैं पूरी डिटेल.
एशिया कप का फाइनल किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा?
एशिया कप का फाइनल भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच खेला जाएगा.
एशिया कप फाइनल में भारत और श्रीलंका की टीमें कब भिड़ेंगी ?
एशिया कप फाइनल में भारत और श्रीलंका की भिड़ंत रविवार (17 सितंबर) को होगी.
एशिया कप कप फाइनल में भारत और श्रीलंका की टीमें कहां भिड़ेंगी?
एशिया कप फाइनल में भारत और श्रीलंका की टीमें कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आमने सामने होंगी.
भारत और श्रीलंका एशिया कप फाइनल का लाइव टेलीकास्ट TV पर कहां देखें?
भारत और श्रीलंका एशिया कप फाइनल का लाइव टेलीकास्ट TV पर स्टार स्पोर्टस नेटवर्क पर देख सकते हैं.
भारत और श्रीलंका एशिया कप फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में कहां देखें?
भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप्प पर Free में देख सकते हैं.
.
FIRST PUBLISHED : September 16, 2023, 20:36 IST