नई दिल्ली. भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान हो गया है. इस स्क्वॉड में कुल 18 खिलाड़ियों को मौका मिला है. बता दें कि वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज 22 सितंबर से शुरू होगी. पैट कमिंस की वापसी हुई है. उन्हें कप्तानी भी सौंपी गई है. बता दें कि तीन मैचों की वनडे सीरीज 22 सितंबर से 27 सितंबर तक भारत में खेली जाएगी. पहला मैच मोहाली में होगा.
ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड में पैट कमिंस के साथ, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क जैसे दिग्गजों की वापसी हो रही है. टीम इंडिया के खिलाफ यह सभी खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं. कुछ खिलाड़ियों को स्क्वॉड से बाहर भी किया गया है. टिम डेविड, माइकल नेसर और एरॉन हार्डी को ड्रॉप किया गया है. वही दिग्गज खिलाड़ी ट्रेविस हेड चोट के कारण बाहर किए गए हैं.
UP T20 League: फाइनल मुकाबले में टूटा रिंकू सिंह का दिल, नहीं कर सके खिताब अपने नाम, इस टीम ने मारी बाजी
पहला वनडे- 22 सितंबर को मोहाली में होगा
दूसरा वनडे – 24 सितंबर को होल्कर स्टेडियम में
तीसरा वनडे- 27 सितंबप को सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ , मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा
विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर , एडम ज़म्पा
.
Tags: Australia Cricket Team, India vs Australia, Mitchell Starc, Pat cummins
FIRST PUBLISHED : September 17, 2023, 15:48 IST