हाइलाइट्स
चेतेश्वर पुजारा काउंटी में ससेक्स टीम के कप्तान हैं.
पुजारा को विंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज से ड्रॉप किया गया था.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट का इतिहास काफी पुराना रहा है. इतिहास के पन्ने पलटकर देखें तो ऐसे कई प्लेयर्स सामने आएंगे जिन्हें अपनी गलती का भुगतान बैन झेलकर करना पड़ा है. लेकिन ऐसा बहुत कम हुआ है जब टीम के कप्तान को दूसरों की गलती का सामना करना पड़े. भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट की दीवार कहे जाने वाले दिग्गज चेतेश्वर पुजारा के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है. काउंटी क्रिकेट में पुजारा ससेक्स की कप्तानी कर रहे हैं लेकिन दूसरों की गलती की वजह से उनपर एक मैच का बैन लग गया है.
पुजारा का इंडियन टीम में ही लंबा करियर नहीं है बल्कि वे काउंटी क्रिकेट भी लंबे समय से खेल रहे हैं. वे इंग्लैंड की चैंपियनशिप में ससेक्स की कप्तानी कर रहे हैं जिसकी सजा उन्हें भुगतनी पड़ रही है. ससेक्स पर 2 प्लेयर्स के खराब व्यवहार के कारण 12 प्वाइंट्स की पेनल्टी लगी है. इन दोनों प्लेयर्स के नाम टॉम हेन्स, जैक कार्सन हैं जो इस बैन के जिम्मेदार साबित होते हैं. इन खिलाड़ियों के खराब आचरण के कारण पुजारा को भी बैन का सामना करना पड़ रहा है. भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी ने इसे बिना किसी बहस के मान लिया है. अब वे अगले मैच में खेलते नजर नहीं आएंगे. इस बात की पुष्टि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने की है.
WTC Final में रहे थे फ्लॉप
पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा ने शानदार वापसी की. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भी पुजारा को शामिल किया गया. लेकिन उनके बल्ले से रन नहीं निकले. इसके बाद जब उम्मीदें आईं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पर तो वहां भी पुजारा ने निराश किया. जिसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ड्रॉप कर दिया गया था.
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए इंडियन टीम घोषित, अश्विन ने की वापसी, कप्तान भी बदला
विंडीज के खिलाफ पुजारा के स्थान पर यशस्वी जायसवाल को तरजीह दी गई थी. जहां उन्होंने एक पहाड़नुमा पारी को अंजाम दिया था. विंडीज के खिलाफ सीरीज से ड्रॉप होने के बाद उन्होंने काउंटी को ओर दोबारा से रुख कर लिया. अब देखना होगा कि आने वाले कार्यक्रम के लिए इंडियन टीम का पुजारा को लेकर क्या प्लान रहता है.
.
Tags: Cheteshwar Pujara, County cricket, Team india
FIRST PUBLISHED : September 18, 2023, 23:18 IST