नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए करो या मरो के मुकाबले में कप्तान बाबर आजम का बल्ला खमोश हो गया. श्रीलंका के खिलाफ सस्ते में 5 विकेट गंवा चुकी टीम के लिए एक बल्लेबाज ने महानायक जैसी पारी खेल डाली. टी20 क्रिकेट में धमाका करने वाले पाकिस्तान के सूर्यकुमार यादव ने दमदार फिफ्टी जमाकर स्कोर 252 रन तक पहुंचाया. मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 86 रन की पारी खेल टीम को मुश्किल से निकाला.
एशिया कप के फाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान की टीम श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में उतरी. टूर्नामेंट के सेमीफाइनल जैसे मुकाबले में पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर एक बार फिर से नाकाम हुआ लेकिन नीचले क्रम में आकर मोहम्मद रिजवान ने ऐसी पारी खेली जिसे लंबे वक्त तक याद रखा जाएगा. टी20 क्रिकेट में पिछले कुछ सालों में रनों का अंबार लगाने वाले बैटर ने वनडे में भी नए बल्लेबाजी क्रम पर दम दिखाया.
पाकिस्तान के लिए बने महानायक
टी20 में पाकिस्तान की टीम के लिए कई बार मैच विनिंग पारी खेलने वाले मोहम्मद रिजवान ने एशिया कप वनडे में दमदार पारी खेली. 48 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के जमाते हुए उन्होंने अपनी फिफ्टी पूरी की. 73 गेंद पर उन्होंने 6 चौके और 2 छक्का लगाते हुए 86 रन की नाबाद पारी खेली. इफ्तिखार के साथ मिलकर उन्होंने छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई. 130 रन के स्कोर पर टीम ने 5 विकेट गंवा दिए थे लेकिन इस जोड़ी ने टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया.
पाकिस्तान के कप्तान फ्लॉप
श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो जैसे मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम रन बनाने में नाकाम रहे. उनको श्रीलंका की नई स्पिन सनसनी दुनिथ वेलाल्गे ने अनुभवी बाबर को चकमा देते हुए स्टंप कराया. कुसल मेंडिस ने विकेट के पीछे तेजी दिखाते हुए गेंद लपका और गिल्लियां उड़ा दी. 29 रन पर पाकिस्तान कप्तान की पारी खत्म हो गई.
.
Tags: Asia cup, Mohammad Rizwan
FIRST PUBLISHED : September 14, 2023, 21:18 IST