नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप में शानदार शुरुआत करने के बाद ऐसे हालात में पहुंच गया जिसकी उसने कल्पना भी नहीं की होगी. टू्र्नामेंट का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाना है. आखिरी सुपर 4 मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने भारतीय टीम को हराकर सम्मानपूर्वक विदाई ली. इस जीत की वजह से कुछ ऐसा हुआ जिसने पाकिस्तान के खिलाड़ियों को चेहरा छुपाने पर मजबूर कर दिया होगा.
एशिया कप का मेजबान पाकिस्तान जब टूर्नामेंट में उतरा था तो उसे लोग जीत का दावेदार बता रहे थे. अपने घर पर नेपाल को बड़े अंतर से हराकर टीम ने टूर्नामेंट का आगाज किया लेकिन अंत जैसा हुआ वो शर्मसार करने वाला रहा. पाकिस्तान को पहले सुपर 4 में बांग्लादेश के खिलाफ जीत मिली थी और इसी टीम ने उनका सिर शर्म से झुकाने पर मजबूर कर दिया. पाकिस्तान को दूसरे सुपर 4 में भारत ने 228 रन से पीटा और फिर श्रीलंका के खिलाफ भी उसे आखिरी ओवर में हार मिली.
बांगलादेश ने पाकिस्तान का किया बुरा हाल
सुपर 4 के पहले मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश की टीम को हराया था. आखिरी सुपर 4 मैच में भारत के खिलाफ जीत हासिल करते हुए टीम ने कुछ ऐसा किया जो उसे सम्मानजनक विदाई देगा. पाकिस्तान और बांग्लादेश के खाते में सुपर 4 में 1-1 जीत रही लेकिन अंक तालिका में सबसे नीचे बाबर आजम की टीम रही जबकि शाकिब अल हसन की टीम ने तीसरे नंबर पर खत्म किया.
एशिया कप अंक तालिका
पाकिस्तान की टीम एशिया कप में धमाकेदार शुरुआत करने के बाद भी आखिरी स्थान पर रही. बांग्लादेश की टीम ने औसत प्रदर्शन के बाद भी उन्होंने तीसरे स्थान पर टूर्नामेंट खत्म किया. फाइनल में पहुंचने वाली श्रीलंका की टीम दूसरे जबकि पाकिस्तान और श्रीलंका को पीटने वाली टीम इंडिया नंबर एक पर रही.
.
Tags: Asia cup, Babar Azam, India Vs Pakistan, India Vs Sri lanka
FIRST PUBLISHED : September 16, 2023, 05:45 IST