नई दिल्ली. भारतीय टीम ने एशिया कप में धमाकेदार फॉर्म दिखाते हुए फाइनल में जगह बनाई. चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 228 रन के बड़े अंतर से हराया. श्रीलंका के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की लेकिन बांग्लादेश की टीम के खिलाफ हार गए. भारतीय टीम का हालिया प्रदर्शन इस टीम के खिलाफ बेहद खराब रहा है. एशिया कप सुपर 4 मैच में भी टीम इंडिया को प्लेइंग इलेवन में एक साथ 5 बदलाव का खामियाजा उठाना पड़ा.
भारतीय टीम ने एशिया कप के फाइनल में जगह बनाने के बाद आखिरी सुपर 4 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना किया. हालांकि यह टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में एक साथ किए गए 5 बदलाव की वजह से हुई लेकिन रिकॉर्ड बुक में जो दिख रहा है वो अच्छा नहीं. भारतीय टीम का हालिया प्रदर्शन बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा नहीं रहा. टीम में अत्यधिक प्रयोग की वजह से भारत ने पिछले 4 में से तीन मैच बांग्लादेश के खिलाफ गंवाया है.
बांग्लादेश ने पिछले 4 में से जीत 3 मैच
भारतीय टीम को एशिया कप सुपर 4 में बांग्लादेश के खिलाफ 6 रन से हराया. यह पिछले 4 वनडे मुकाबले में से 3 में भारत पर टीम ने जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की है. पिछले साल बांग्लादेश के दौरे पर पहुंची टीम इंडिया को 4 दिसंबर को 1 विकेट और फिर 7 दिसंबर को 5 रन से हार का सामना करना पड़ा था. अब एशिया कप में 6 रन से हार मिली है.
एशिया कप में भारत की बांग्लादेश से हार
भारतीय टीम को एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ 11 साल के बाद हार मिली है. इससे पहले साल 2012 में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. कमाल की बात यह है कि उस मैच में सचिन तेंदुलकर ने शतक जमाया था. 2023 में भारत को फिर से एशिया कप में बांग्लादेश ने हराया और यहां शुभमन गिल के बल्ले से शतकीय पारी देखने को मिली.
.
Tags: Asia cup, India vs Bangladesh, India Vs Sri lanka
FIRST PUBLISHED : September 16, 2023, 06:15 IST