हाइलाइट्स
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी
पहला वनडे मैच 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा
तीनों वनडे कब, कहां और कितने बजे से खेले जाएंगे, जानिए
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीमें 22 सितंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज में आमने सामने होंगी. वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमों के लिए यह सीरीज बेहद खास है. सीरीज के शुरुआती दो वनडे में टीम इंडिया की अगुआई केएल राहुल करेंगे जबकि तीसरे और आखिरी वनडे में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी होगी. इससे पहले एशिया कप के मुकाबलों का टीवी पर लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर हो रहा था और लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉटस्टार पर दिखाया जा रहा था लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली सीरीज के मुकाबलों का लुत्फ उठाने के लिए आपको चैनल बदलना होगा.
भारतीय टीम की उप कप्तानी रवींद्र जडेजा संभालेंगे. कंगारू टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है जिनमें खुद कप्तान पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ और स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल शामिल हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें इस साल मार्च में 3 मैचों की वनडे सीरीज में टकराई थीं जहां मेहमान टीम ने पिछड़ने के बावजूद वापसी करते हुए लगातार 2 वनडे जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी. अब टीम इंडिया के पास उस हार का हिसाब बराबर करने का मौका है.
भारत और ऑस्ट्र्रेलिया के बीच 3 मैचों की सीरीज की शुरुआत कब होगी?
भारत और ऑस्ट्र्रेलिया के बीच 3 मैचों की सीरीज की शुरुआत 22 सितंबर से होगी.
भारत और ऑस्ट्र्रेलिया के बीच 3 मैचों की सीरीज के मुकाबले कहां- कहां खेले जाएंगे ?
भारत और ऑस्ट्र्रेलिया के बीच 3 मैचों की सीरीज के मुकाबले मोहाली, इंदौर और राजकोट में खेले जाएंगे.
भारत बनाम ऑस्ट्र्रेलिया सीरीज के मुकाबले कितने बजे से खेले जाएंगे?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के मुकाबले दोपहर 1:30 बजे से खेले जाएंगे.
भारत और ऑस्ट्र्रेलिया के बीच 3 मैचों की सीरीज का टेलीविजन पर लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
भारत और ऑस्ट्र्रेलिया के बीच 3 मैचों की सीरीज का टेलीविजन पर लाइव टेलीकास्ट आप स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देख सकते हैं.
भारत और ऑस्ट्र्रेलिया के बीच 3 मैचों की सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग मोबाइल पर कहां देखें?
भारत और ऑस्ट्र्रेलिया के बीच 3 मैचों की सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा (Jio Cinem) एप पर देख सकते हैं. इसके अलावा आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट न्यूज 18 हिंदी को फॉलो कर सकते हैं.
.
FIRST PUBLISHED : September 19, 2023, 19:36 IST