हाइलाइट्स
शिखर धवन को एशियन गेम्स से किया नजरअंदाज.
भारतीय टीम 17 सितंबर को एशिया कप फाइनल खेलेगी.
नई दिल्ली. भारतीय टीम एशिया कप (Asia Cup 2023) और वर्ल्ड कप से पहले बदलाव के दौर से गुजर रही है. 5 सितंबर को वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था. जिसमें बोर्ड ने कई स्टार प्लेयर्स को नजरअंदाज किया जिसके बाद कई फैंस का गुस्सा भी फूटा. इस लिस्ट में टीम इंडिया के चैंपियन शिखर धवन और स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल जैसे शानदार खिलाड़ी हैं. लेकिन टीम से बाहर होने के बाद भी इन प्लेयर्स के जीवन में बहार दिख रही है.
शिखर धवन को वर्ल्ड कप स्क्वाड से ही नहीं बल्कि एशियन गेम्स से भी नजरअंदाज कर दिया गया था. वहीं, चहल को कुछ मौके देकर फिर उन्हें एशिया कप में नहीं चुना गया. अब एक तरफ चहल काउंटी क्रिकेट में अपना दांव खेल रहे हैं दूसरी तरफ शिखर धवन जिंदगी को पूरी तरह से इंजॉय करते नजर आए. दोनों खिलाड़ियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शिखर धवन बॉलीवुड स्टार ऋषि कपूर के अंदाज में दिखाई दिए. गब्बर ने अपने पिता के साथ ठुमके लगाए जिसका लुत्फ स्टेज के नीचे युजवेंद्र चहल ने जमकर उठाया.
शिखर धवन ने इंडियन टीम को दी थी बधाई
शिखर धवन को वर्ल्ड कप से ड्रॉप होने के बाद फैंस का गुस्सा फूटा था. बोर्ड की जमकर आलोचनाएं की गई थीं. लेकिन इस मुद्दे पर धवन ठंडे नजर आए. उन्होंने स्क्वाड के ऐलान के बाद वर्ल्ड कप स्क्वाड को बधाई दी और उन्हें ट्रॉफी लाने को भी कहा था. धवन ने एशिया कप से लेकर वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को कई बड़ी जीत दिलाई हैं.
उम्र का हवाला देकर हुए बाहर
धवन का वनडे में शानदार औसत है. कई बार गब्बर एशिया कप के टॉप रन स्कोरर रहे. हालांकि, धवन की उम्र 37 साल है जिसके बारे में कयास लगाए जा रहे उन्हें उम्र के चलते नजरअंदाज किया जा रहा है. अब आईपीएल 2024 में धवन का बल्ला एक बार फिर हल्ला बोलते नजर आएगा.
.
Tags: Off The Field, Shikhar dhawan, Yuzvendra Chahal
FIRST PUBLISHED : September 16, 2023, 18:39 IST