नई दिल्ली. यूपी टी20 लीग (UP T20 League Final) का फाइनल मैच 16 सितंबर को काशी रुद्राक्ष (Kashi Rudraksh) और मेरठ मेवरिक्स (Meerut Mavericks) के बीच खेला गया. पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद मेरठ को फाइनल मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ गया. इस हार के साथ ही रिंकू सिंह के फैंस का भी दिल टूट गया. रिंकू सिंह का बल्ला इस मैच में नहीं चल सका. उनके टीम के गेंदबाजों ने भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया.
काशी रुद्राक्ष ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जो उनके लिए कारगर साबित हुआ. उन्होंने मेरठ मेवरिक्स की टीम को 20 ओवर में 146 रन पर रोका. जिसमें ओपनर उवैश अहमद के 9, स्वास्तिक चिकारा के 18, ऋतुराज शर्मा के 53 और दिव्यांश जोशी के 40 रन शामिल थे. कप्तान माधव कौशिक 0 पर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 4 गेंदों का सामना किया था.
रिंकू सिंह हुए फ्लॉप
पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह का बल्ला फाइनल में आकर फ्लॉप हो गया. रिंकू सिंह को फाइनल में 7 गेंदे खेलने का मौका मिला. जिसमें वह सिर्फ 4 रन बना सके. इसमें 1 चौका शामिल था. रिंकू का स्ट्राइक रेट पूरे टूर्नामेंट में 150 से ज्यादा का रहा था. लेकिन फाइनल मैच में उन्हें किस्मत का साथ नहीं मिला.
टीम इंडिया कोलंबो में Asia Cup के 2 फाइनल गंवा चुकी है, हर बार जीता श्रीलंका, 19 साल से इंतजार जारी
147 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी काशी रुद्राक्ष की टीम ने 19.1 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. कप्तान करण शर्मा ने 76, शिवा सिंह ने 30 और प्रिंस यादव ने 32 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कोई बड़ी पारी नहीं खेल सका. मेरठ की गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही. कार्तिक त्यागी ने 2 विकेट झटके. लेकिन उनके 4 ओवर में कुल 45 रन आए. इसके अलावा पूर्णांक यादव को सिर्फ एक विकेट मिला. मैच के बाद ‘मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर’ का अवॉर्ड करण शर्मा को दिया गया. इसके अलावा ‘इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन’ के अवॉर्ड से स्वास्तिक चिकारा को नवाजा गया.
.
Tags: Rinku Singh
FIRST PUBLISHED : September 17, 2023, 07:19 IST