हाइलाइट्स
पाकिस्तानी कप्तान से भिड़ें शाहीन अफरीदी!
एशिया कप से पाक टीम ने किया शर्मनाक प्रदर्शन
नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मोईन खान (Moeen Khan) ने दावा किया है कि एशिया कप (Asia Cup) के दौरान उनकी टीम में एकजुटता कर साफ कमी दिखाई दे रही थी. बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम एशिया कप सुपर फोर में लगातार दो मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई. टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान की टीम खिताब के दावेदारों में शुमार थी. ऐसी खबरें हैं कि सुपर 4 से बाहर होने के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के बीच ड्रेसिंग रूम में तीखी बहस हुई.
एशिया कप सुपर फोर के अपने पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से रौंद दिया था. इसके बाद पाकिस्तान को दूसरे मैच में श्रीलंका ने पराजित कर उसे टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया. सुपर फोर के पॉइंट टेबल में पाकिस्तान की टीम सबसे निचले स्थान पर रही. इन सबके बीच अब पाकिस्तान के ड्रेसिंगरूम से दरार की खबरें आ रही हैं. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक खिलाड़ियों के बीच मनमुटाव चल रहा है. इसी बीच मोईन खान ने टीम में एकजुटता की कमी को बताकर बड़ा धमाका किया है.
‘रिजवान और शादाब खान भी बाबर के पास नहीं गए’
मोईन खान ने जियो टीवी से बातचीत में कहा कि एशिया कप में बाबर आजम फील्डिंग के दौरान अलग थलग पड़ गए थे. पाकिस्तानी कप्तान को मोहम्मद रिजवान जैसे खिलाड़ी या उप कप्तान शादाब खान की ओर से किसी तरह से कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा था. मोईन खान ने कहा, ‘ हमने पूरे टूर्नामेंट में देखा. मैंने पहले भी इसपर कमेंट किया था. फील्डिंग के दौरान कोई भी खिलाड़ी बाबर की तरह दौड़कर नहीं जा रहा था. ना ही रिजवान और ना ही उप कप्तान उनके पास जा रहे थे. कोई भी उनके पास नहीं जा रहा था. ऐसा मालूम हो रहा था कि सबकुछ बिखरा हुआ सा है और टीम में एकजुटता की कमी है.’
बाबर आजम और शाहीन अफरीदी में नोंकझोक
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक बाबर आजम श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद ड्रेसिंगरूम में टीम साथियों संग चर्चा कर रहे थे. वह सीनियर खिलाड़ियों से कह रहे थे कि उन्हें आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेनी होगी, लेकिन इसी बीच माहौल उस समय गर्म हो गया जब शाहीन अफरीदी इसमें कूद पड़े. अफरीदी का कहना था कि जो खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहा है उसको शाबाशी भी तो मिलनी चाहिए.
.
Tags: Asia cup, Babar Azam, Mohammad Rizwan, Shaheen Afridi
FIRST PUBLISHED : September 16, 2023, 22:34 IST