नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 के लिए अब तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने अब तक खिलाड़ियों के नाम घोषित नहीं किए हैं. लेकिन माना जा रहा है कि 15 खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार कर ली गई है. एशिया कप 2023 में खराब प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों का नाम इसमें शामिल नहीं है. एशिया कप की बात करें, बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम फाइनल में जगह नहीं बना सकी थी. उसे भारत और श्रीलंका दोनों से करारी हार मिली थी. वर्ल्ड कप के मुकाबले भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेले जाने हैं. वर्ल्ड कप टीम से चैंपियन कप्तान मोहम्मद हारिस की छुट्टी हो सकती है. हारिस की कप्तानी में पाकिस्तान ने पिछले दिनों इमर्जिंग एशिया के फाइनल में भारतीय टीम को मात दी थी. इसके बाद मोहम्मद हारिस को एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान टीम में जगह मिली. उन्हें एक मैच में खेलने का मौका भी मिला, लेकिन वे श्रीलंका के खिलाफ 3 ही रन बना सके.

जियो न्यूज के अनुसार, एशिया कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक और कप्तान बाबर आजम दोनों का मानना ​​है कि टीम में बदलाव जरूरी है. एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम में शामिल मोहम्मद हारिस, वसीम जूनियर, उस्मां मीर और ऑलराउंडर फहीम अशरफ को टीम से बाहर किया जा सकता है. लेग स्पिनर अबरार अहमद और तेज गेंदबाज हसन अली को वर्ल्ड कप के लिए चुना जा सकता है. इसके अलावा टूर्नामेंट के दौरान बतौर शाहीन अफरीदी उप-कप्तान की अहम जिम्मेदारी निभाते हुए दिख सकते हैं. मौजूदा उप-कप्तान शादाब खान खराब प्रदर्शन के कारण कई लोगों के निशाने पर हैं.

शादाब और फखर को मिलेगा मौका
ऑलराउंडर शादाब खान के अलावा ओपनर बल्लेबाज फखर जमां अच्छे फॉर्म में नहीं चल रहे हैं. इसके बाद भी दोनों खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह मिल सकती है. फखर पाकिस्तान की ओर से वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले एकमात्र बैटर हैं. वर्ल्ड कप की बात करें, तो पाकिस्तान को अपने पहले मुकाबले में 6 अक्टूबर को हैदराबाद में नीदरलैंड्स के खिलाफ उतरना है. तेज गेंदबाज नसीम शाह चोटिल होने के कारण शायद ही वर्ल्ड कप में उतर सकें.

World Cup Warmups: पाकिस्तान का मैच बिना फैंस के होगा, BCCI के सामने बड़ी मुसीबत, ये है वजह

वर्ल्ड कप के लिए संभावित टीम
बाबर आजम (कप्तान), इमाम उल हक, फखर जमां, अब्दुल्लाह शफीक, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, अबरार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली और जमान खान.

Tags: Babar Azam, Pakistan, World cup 2023



Source link

Aman Mishra

Hii my name is Aman Mishra and i am writer and sports news editor in web news portal scoopwhoops.in.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *