नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 के बचे मुकाबले सेमीफाइनल के लिहाज से कई टीमों के लिए अहम रहने वाले हैं. आईसीसी टूर्नामेंट की बात करें, तो भारत और साउथ अफ्रीका ने नॉकआउट राउंड में जगह पक्की कर ली है. ऑस्ट्रेलिया की टीम भी अच्छी स्थिति में है. चौथी टीम के लिए पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच जंग है. वर्ल्ड कप के एक मैच में 4 नवंबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत होनी है. पाकिस्तान को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा. लेकिन बारिश मैच में खलल डाल सकती है. मैच में 80 फीसदी बारिश की आशंका है. अगर बारिश के कारण मैच रद्द हो जाता है, तो दोनों ही टीमों को एक-एक अंक मिलेंगे.

Accu Weather की रिपोर्ट के अनुसार, 4 नवंबर शनिवार को बेंगलुरु में 70 से 80 फीसदी बारिश की संभावना है. मैच सुबह 10.30 से शुरू होना है. दोपहर 1 बजे 47 फीसदी, 2 बजे 51 फीसदी, 3 बजे 47 फीसदी, 4 बजे 49 फीसदी, 5 बजे 56 फीसदी तो 6 बजे 49 फीसदी बारिश की संभावना जताई जा रही है. पॉइंट टेबल की बात करें, तो न्यूजीलैंड के 7 मैच में 8 अंक हैं और वह चौथे नंबर पर है. वहीं पाकिस्तान के 7 मैच में 6 अंक हैं और वह टेबल में 5वें नंबर पर काबिज है.

नेट रनरेट भी माइनस में
बारिश के कारण यदि मैच रद्द हाेता है, तो पाकिस्तान के 8 मैच के बाद 7 तो न्यूजीलैंड के 8 मैच के बाद 9 अंक हो जाएंगे. नेट रनरेट भी पाकिस्तान का माइनस में है. पाकिस्तान को अंतिम मैच में 11 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ तो कीवी टीम को 9 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ उतरना है. ऐसे में यदि न्यूजीलैंड को हार भी मिलती है, तो उसके 9 अंक रहेंगे. वहीं पाकिस्तान इंग्लिश टीम को हराकर ही 9 अंक तक पहुंच सकती है. उसे यह मैच बड़े अंतर से जीतना होगा, तभी उसका नेट रनरेट न्यूजीलैंड से अच्छा होगा. यदि न्यूजीलैंड की टीम जीत जाती है, तो पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल से बाहर हो जाएगी.

पाकिस्तान और बाबर की बल्ले-बल्ले, सेमीफाइनल में पहुंचने के बन रहे 4 सुखद समीकरण, टीम इंडिया भी फायदे में

2019 वर्ल्ड कप की बात करें, तो तब भी पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के 11-11 अंक थे. लेकिन नेट रनरेट के कारण कीवी टीम चौथे तो पाक टीम 5वें नंबर पर रही थी. बाबर आजम की टीम सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी थी. भारत और न्यूजीलैंड का मैच बारिश के कारण नहीं हो सका था. वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका का मैच बारिश के नहीं खेला जा सका था. वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 बार हराया है. दूसरी ओर कीवी टीम सिर्फ 2 ही मैच जीत सकी है. यानी बाबर आजम की टीम का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन है. ऐसे में बारिश पाकिस्तान के लिए दोहरे झटके की तरह है.

Tags: Babar Azam, New Zealand, World cup 2023



Source link

Aman Mishra

Hii my name is Aman Mishra and i am writer and sports news editor in web news portal scoopwhoops.in.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *