नई दिल्ली. एशिया कप में पाकिस्तान की टीम को निराशा का सामना करना पड़ा. उनकी टीम फाइनल मुकाबले तक भी नहीं पहुंच सकी. श्रीलंका से हार के बाद उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था. हार के बाद कई पूर्व क्रिकेटरों ने बाबर आजम की आलोचना की. कुछ फैंस भी उनसे नाराज दिखे. इस बीच पाकिस्तान के एक पूर्व हिंदू क्रिकेटर ने बाबर आजम को कप्तानी से ही हटाने के लिए कहा है. उनका कहना है कि शाहीन शाह अफरीदी को पाकिस्तान की कमान देनी चाहिए.
दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा,”शाहीन अफरीदी एक अच्छा खिलाड़ी है पाकिस्तान की टीम का नेतृत्व करने के लिए. उनमें वो अग्रेशन है. लड़के की आंखों में एग्रेशन दिखता है. ये एक ऐसी क्वालिटी होती है, जो एक कप्तान में होनी चाहिए. आप उनके पाकिस्तान सुपर लीग के प्रदर्शन को भी देख सकते हैं. जो उन्होंने लाहौर कलंदर्स के लिए किया था.”
कनेरिया ने आगे कहा,” हमारे चेयरमैन जका अशरफ ने कहा है कि बाबर आजम वर्ल्ड कप 2023 तक पाकिस्तान के कप्तान रहेंगे. मुझे लगता है कि वर्ल्ड कप के बाद शाहीन शाह अफरीदी को तुरंत कप्तान बनाना चाहिए. आप भारत को देखिए उन्होंने बुमराह को उस मैच में नहीं खिलाया, जो मैच उनके लिए उतना जरुरी नहीं था. लेकिन बाबर आजम ने ऐसा नहीं किया. खराब कैप्टेंसी थी. इसका नतीजा यह हुआ कि पाकिस्तान के कुछ अच्छे बॉलर हारिश रउफ, नसीम शाह चोटिल हो गए.”
बता दें कि बाबर आजम को अब तक कप्तानी से हटाने पर कोई बात सामने नहीं आई है. वह वर्ल्ड कप के बाद भी अपनी टीम का नेतृत्व कर सकते हैं. पाकिस्तान विश्व कप में अपनी शुरुआत नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले से करेगा. उन्होंने अब तक अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है. वह जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे.
.
Tags: Babar Azam, Danish Kaneria, Shaheen Shah Afridi
FIRST PUBLISHED : September 20, 2023, 08:10 IST