नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 का 33वां मैच भारत और श्रीलंका के बीच 2 नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की. भारतीय टीम की गेंदबाजी तो सच में कमाल की रही. मोहम्मद शमी ने अपनी धारदार गेंदबाजी से 5 विकेट लिए. इसके बाद मोहम्मद सिराज ने भी 3 खिलाड़ियों को पवेलियन की ओर भेज दिया. भारतीय टीम के गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि कोई इतनी ज्यादा स्विंग नहीं करा सकता है. उन्हें किसी अलग तरह की गेंद दी जाती है.
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हसन रजा ने पाकिस्तान के एक चैनल पर बात करते हुए कहा,” इस साल कई सारी चीजें इंडिया के फेवर में गई है. चाहे वो रिव्यू हो या कुछ और. मोहम्मद शमी और सिराज ये कैसी बॉलिंग कर रहे हैं. हम भी एक टाइम में खेला करते थे. तब बॉल रिवर्स स्विंग होता था. लेकिन यहां क्या हो रहा है. मुझे लग रहा है कि बॉल चेंज हो जा रही है. पता नहीं इनको आईसीसी बॉल दे रहा है या बीसीसीआई दे रहा है. इसपर आईसीसी को गौर करना चाहिए की यहां क्या चल रहा है.”
ICC Might Give Different Ball to Indian Bowlers thats why they are Getting Seam and Swing More Than Others.Ex Test Cricketer Hasan Raza.#CWC23 #INDvSL pic.twitter.com/7KCQoaz0Qs
— Hasnain Liaquat (@iHasnainLiaquat) November 2, 2023
हसन रजा के इस बयान पर भारतीय कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने रिएक्ट किया. आकाश ने लिखा,” क्या ये सच में क्रिकेट शो है? अगर नहीं तो प्लीज कहीं पर इंग्लिश में मेंशन कर दें ‘सैटायर कॉमेडी’. हो सकता है कि आपने उर्दू में कहीं पर लिख कर रखा हो. लेकिन दुर्भाग्य से मुझे दिखाई नहीं दे रहा है.”
बता दें कि साल 2023 के विश्व कप में सबसे ज्यादा चर्चा टीम इंडिया की बॉलिंग यूनिट की हो रही है. मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ऐसे नाम हैं. जिन्होंने लगभग हर मैच में कमाल का परफॉर्म किया है. सिर्फ 3 मैच खेलकर शमी 14 विकेट ले चुके हैं. वही बुमराह ने अब तक 7 मैच में 15, कुलदीप यादव ने 10 और मोहम्मद सिराज ने 9 विकेट लिए हैं.
.
Tags: BCCI, Hasan Raza, ICC, Team india, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : November 3, 2023, 13:58 IST