नई दिल्ली. एशिया कप 2023 के फाइनल में खेलने वाली दूसरी टीम का फैसला हो चुका है. 17 सितंबर को टीम इंडिया के साथ खिताबी टक्कर में का सामना होगा. सेमीफाइनल माने जा रहे मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद रिजवान के नाबाद 86 रन के दम पर 7 विकेट पर 252 रन का स्कोर बनाया.
कुसल मेंडिस का दम
श्रीलंका के लिए शुरुआती झटकों के बाद टीम को उबरने में कुसल मेंडिस ने मदद की. उन्होंने एक छोर को थामें रखा और अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. .47 गेंद पर 5 चौके की मदद से यह पचास रन पूरे किए.
पाकिस्तान की बल्लेबाजी नाकाम
एशिया कप के सेमीफाइनल माने जा रहे आखिरी सुपर 4 में श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की बल्लेबाजी खराब रही. बारिश से बाधित मुकाबले में श्रीलंका के गेंदबाजों ने पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर को नाकाम कर दिया. फखर जमां, बाबर आजम और मोहम्मद हारिस अपना विकेट गंवा बैठे. मथीसा पथीराना ने एक बार फिर से कमाल किया तो दुनिथ वेलाल्गे ने कप्तान बाबर आजम का अहम विकेट चटकाया. आखिर में आकर मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार ने रन बनाकर टीम को 252 रन तक पहुंचाया.
रिजवान की बेहतरीन पारी
पाकिस्तान की टीम की बल्लेबाजी एक बार फिर से खस्ता हाल नजर आई. 130 रन के स्कोर पर टीम के 5 विकेट जा चुके थे. इसके बाद मोहम्मद रिजवान ने इफ्तिखार के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाते हुए टीम को उबारा. 73 गेंद पर रिजवान ने नाबाद 86 रन की पारी खेल टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया. इफ्तिखार ने 40 गेंद पर 47 रन की अहम पारी खेली.
.
Tags: Asia cup
FIRST PUBLISHED : September 15, 2023, 01:07 IST