नई दिल्ली. भारत में अगले महीने होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप को लेकर फैंस में गजब का उत्साह है. आईसीसी ने टूर्नामेंट के आगाज से पहले क्रिकेट के चाहने वालों के लिए खुशखबरी दी. सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी गई कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का एंथम जारी होने वाला है. इस एंथम में बॉलीवुड अभिनेता रनवीर सिंह होंगे जबकि वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने से चूके गेंदबाजी की पत्नी के भी होने की खबर है.
भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच आीसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाना है. टूर्नामेंट को लेकर हर तरफ गजब का उत्साह नजर आ रहा है. आईसीसी ने भी अपने फैंस के जोश को और बढ़ाने के लिए हर बार की तरह ही वर्ल्ड कप का एक जबरदस्त थीम सांग लांच करने की जानकारी दी है. जो वीडियो जारी किया जाना है इसमें रणवीर सिंह होंगे इस की जानकारी आईसीसी ने एक्स (जो पहले ट्विटर था) के जरिए दी.
The greatest cricketing Jashn is almost here, 12pm IST tomorrow! #CWC23 👀 pic.twitter.com/vqAURnVWlV
— ICC (@ICC) September 19, 2023
आईसीसी ने मंगलवार 19 सितंबर को रणवीर सिंह की एक पोस्ट को जारी किया. दिल बोले जश्न बोल के आईसीसी वर्ल्ड कप एंथम का म्यूजिक बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम ने तैयार किया है. इस 20 सितंबर बुधवार को दोपहर लांच किया जाना है.
जो बात हर किसी को खुश करेगी वो यह है कि टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी इस वीडियो में नजर आ सकता हैं. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाने से चूके पति चहल इन दिनों इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. धनश्री एक डांसर हैं और बॉलीवुड से भी उनका रिश्ता है. वर्ल्ड कप के म्यूजिक वीडियो में रणवीर सिंह के साथ वो नजर आ सकती हैं.
.
Tags: World cup 2023, Yuzvendra Chahal
FIRST PUBLISHED : September 19, 2023, 20:16 IST