हाइलाइट्स

आईपीएल में धोनी की टीम से खेलते हैं दीपक चाहर
भारतीय पेसर ने वर्ल्ड कप में खेलने जताई इच्छा

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) नेशनल टीम में वापसी को तैयार हैं. इस स्विंग गेंदबाज का हना है कि हर क्रिकेटर की तरह उनका सपना भी भारत के लिए विश्व कप जीतना है. भारत के लिए 37 मैच (13 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल मैच) खेल चुके इस खिलाड़ी ने कहा, ‘मैं पूरी तरह से फिट हूं और राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए कोशिश कर रहा हूं. मैंने हाल ही आरपीएल (राजस्थान प्रीमियर लीग) टूर्नामेंट खेला है. रविवार तक मैं राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में था. भारतीय टीम एशियाई खेलों के लिए चीन जा रही है, मैं उनके साथ अभ्यास कर रहा था.’

अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के दौरान ज्यादातर समय तक चोट के कारण टीम से बाहर रहने वाले दीपक का मानना खिलाड़ी को निराश होने की जगह ऐसी परिस्थितियों के लिए तैयार रहना चाहिए. भारत के लिए दिसंबर 2022 में अपना पिछला मैच खेलने वाले 31 साल के इस गेंदबाज ने कहा, ‘एक खिलाड़ी के लिए निराश होना अच्छा नहीं होता. जो चीज आपके हाथ में नहीं है उसे आप नियंत्रित नहीं कर सकते हैं. मेरे हाथ में फिट रहना और टीम के लिए उपलब्ध रहना है. मैं उस मामले में तैयार हूं और जब भी मौका मिलेगा टीम के लिए शत प्रतिशत दूंगा.’ दीपक चाहर ने साल 2019 में नागपुर में टी20 में बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक सहित 6 विकेट चटकाए थे.

IND vs AUS ODI Head to Head: भारत- ऑस्ट्रेलिया में किसका पलड़ा भारी? जानिए पूरी कहानी, आंकड़ों की जुबानी

IND vs AUS: मियां मैजिक से लेकर प्रिंस तक… 5 भारतीय स्टार जो करेंगे ऑस्ट्रेलिया पर वार, कंगारुओं की अब खैर नहीं!

‘चोट के कारण मेरा करियर प्रभावित रहा’
दीपक चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर हुए और आगामी विश्व कप तथा एशियाई खेलों की टीम में उन्हें जगह नहीं मिली है. उन्होंने कहा, ‘चोट के कारण मेरा करियर काफी प्रभावित हुआ है. खिलाड़ियों का चोटिल होना उनकी शरीर के प्रकार पर भी निर्भर करता है. कुछ लोग कम चोटिल होते हैं लेकिन मैं अपनी तरफ से सब कुछ करने के बाद भी ज्यादा चोटिल होता हूं. मैं खान-पान, अभ्यास और प्रशिक्षण पर पूरा ध्यान देता हूं.’ उन्होंने कहा,‘मेरे मामले में यह भी कह सकते है कि मेरा समय खराब चल रहा था. पिछले साल मेरे पीठ में चोट लगी और तेज गेंदबाज के लिए यह काफी खतरनाक होता है लेकिन अब मैं पूरी तरह से फिट हूं. मैं इस समय अपनी गेंदबाजी से काफी खुश हूं,’

दीपक चाहरे हैं धोनी के चहेते
गेंदबाजी के साथ निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए जाने-जाने वाले दीपक लंबे समय से इंडियन प्रीमियर लीग में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स के सदस्य हैं. वह धोनी के चहेते खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं काफी किस्मत वाला हूं कि माही भाई के साथ इतना समय बिताने का मौका मिला. मैं पिछले कई वर्षों से उनके साथ खेल रहा हूं. मैं उनको बड़ा भाई मानता हूं और उन्हें अपना आदर्श खिलाड़ी मानता हूं.  वह मुझे छोटा भाई मानते हैं. एक खिलाड़ी और इंसान के तौर पर उनकी काफी इज्जत करता हूं. उनसे काफी कुछ सीखा है.’

दीपक चाहर खेलना चाहते हैं वर्ल्ड कप
भारत के लिए वनडे में 13 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 29 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने कहा ने कहा कि वह आम तौर पर अपने पहले टूर्नामेंट में खिताब जीतते हैं और आने वाले समय में अगर किसी विश्व कप में भारतीय टीम के लिए चुने जाते हैं तो उन्हें फिर से किस्मत का साथ मिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा,‘हर क्रिकेट खिलाड़ी का सपना होता है विश्व कप खेलना और भारत के लिए इसे जीतना. जब भी मुझे मौका मिलेगा मैं इसे पूरा करने की कोशिश करूंगा. अभी तक विश्व कप नहीं खेला हूं और जब भी विश्व कप खेलूं तो टीम की जीत में मेरा योगदान हो. जब भी मौका मिलेगा अपना सब कुछ झोक दूंगा. देश के लिए विश्व कप जीतना हर खिलाड़ी का सपना होता है.’

Tags: Deepak chahar, Ms dhoni, ODI World Cup, Team india



Source link

Aman Mishra

Hii my name is Aman Mishra and i am writer and sports news editor in web news portal scoopwhoops.in.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *