नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप के सुपर-4 राउंड का आखिरी मैच खेला जा रहा. इस मैच में बाएं हाथ के बैटर तिलक वर्मा डेब्यू करने जा रहे. टी20 के 43 दिन बाद वनडे में वो वनडे में डेब्यू करेंगे. तिलक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 अगस्त को टी20 डेब्यू किया था. तिलक को कप्तान रोहित शर्मा ने डेब्यू कैप सौंपी है. भारतीय टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है जबकि बांग्लादेश सिर्फ एक ही मैच जीती है और टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है.
तिलक वर्मा भारतीय वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं लेकिन अबतक उन्हें टी20 में जितने भी मौके मिले हैं, उन्होंने अपनी प्रतिभा साबित की है. ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट को लगता है कि अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो शायद उनकी जगह टीम में बन सकती है.
कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. उन्होंने कहा, हम फ्लड लाइट्स में बैटिंग करने की कोशिश करेंगे. इस टूर्नामेंट में हमने ऐसा नहीं किया है. फ्लड लाइट्स में गेंद थोड़ा सीम होती है. चेज करना चुनौतीपूर्ण होगा. हमें बहादुर होना पड़ेगा और हम नेचुरल गेम खेलेंगे. हमने बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने की कोशिश की. हमने 5 बदलाव किए हैं. विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव,मोहम्मद सिराज,जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया हैं. वहीं तिलक के अलावा सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर टीम का हिस्सा हैं.
भारतीय प्लेइंग-11 : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा.
बांग्लादेश का प्लेइंग-11: लिटन दास (विकेटकीपर), तंजिद हसन, एनामुल हक, शाकिब अल हसन, तौहिद हृदय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मेहंदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम अहमद, मुस्फिजुर रहमान.
.
Tags: Asia cup, India vs Bangladesh, Rohit sharma, Shreyas iyer
FIRST PUBLISHED : September 15, 2023, 14:25 IST