नई दिल्ली. भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिए मेजबान टीम इंडिया को दावेदार माना जा रहा है. एशिया कप में भारत ने जैसा प्रदर्शन दिखाया और फाइनल को जिस तरह से एकतरफा बनाया वो शानदार है. पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के एक बैटर की जमकर तारीफ की. उन्होंने बताया कि जैसा संयम ईशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ दिखाया उससे तो भविष्य उज्जवल है.
टीवी टुडे नेटवर्क से बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा, यकीनन ईशान किशन ने अपनी जगह मिडिल ऑर्डर में पक्की कर ली है. इतना ही नहीं आपको एक बाएं हाथ के बल्लेबाज का विकल्प भी दिया है. भारत के पास टॉप 4 में कोई भी बाएं हाथ का बल्लेबाज नहीं है, इसके बाद हार्दिक पंड्या की बारी आएगी. ईशान किशन अघर 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे को यह काफी मायने रखता है.
यह पारी की शुरुआत करने वाले ओपनर्स की खूबसूरती है. जो ओपन करते हैं वो मिडिल ऑर्डर में भी खुद को फिट कर लेते हैं. यह काम करना बिल्कुल भी आसान नहीं होता. ईशान किशन ने इसे करके दिखाया है. जिस तरह की संयम भरी पारी उन्होंने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेली और 80 के करीब रन बनाए इससे यह बात जताई. वह सिर्फ तेज तर्रार शॉट्स लगाना ही पसंद नहीं करते बल्कि एक ऐसे बल्लेबाज भी हैं जो दिमाग का इस्तेमाल करता है और परिस्थिति को पढ़कर उसके मुताबिक खेलता है.
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया के ग्रुप मुकाबले में महज 66 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे. मुश्किल हालात में ईशान किशन ने आकर 81 गेंद पर 82 रन की पारी खेल कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था. हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर उन्होंने 138 रन की साझेदारी निभाई थी.
उन्होंने जिस तरह का धैर्य दिखाया पाकिस्तान के खिलाफ वो तरीफ के काबिल है, इस बैटर ने यह तय किया कि पहले मुश्किल को टाला जाए. हार्दिक पंड्या के साथ टिककर पारी संभाली और फिर बड़े शॉट्स लगाए. यह वकई बहुत बहुत उस्ताह बढ़ाने वाला है, उनके जैसे युवा खिलाड़ी के लिए अच्छे संकेत हैं. जैसा टेंप्रामेंट उन्होंने दिखाया यह जता रहा है कि भविष्य काफी उज्जवल है.
.
Tags: India Vs Pakistan, Ishan kishan, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : September 19, 2023, 18:13 IST