हाइलाइट्स

पाकिस्तान सुपर फोर में लगातार दो हार के बाद एशिया कप से बाहर हो गया था
बिना कोई मैच खेले पाकिस्तान की रैंकिंग में आया जबरदस्त उछाल, बना नंबर वन

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर एशिया कप 2023 खिताब जीत लिया है. हालांकि खिताब जीत के बावजूद टीम इंडिया आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में नंबर वन पर नहीं पहुंच सकी. उसके पास तीनों फॉर्मेट में शीर्ष पर काबिज होने का सुनहरा मौका था लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ हार के बाद उसने यह मौका गंवा दिया. हालांकि इस बीच पाकिस्तान (Pakistan) की टीम फिर वनडे रैंकिंग में टॉप पर काबिज हो गई है. एशिया कप सुपर फोर में लगातार हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पाक टीम बिना खेले फिर कैसे नंबर वन वनडे टीम बन गई? आइए हम आपको बताते हैं.

पाकिस्तान की टीम एशिया कप में नंबर वन वनडे टीम के रूप में उतरी थी लेकिन टीम इंडिया और श्रीलंका से मैच गंवाने के बाद उसने टॉप रैंकिंग भी गंवा दी थी. ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर पहुंच गया था जबकि उसके पीछे टीम इंडिया दूसरे नंबर पर थी वहीं पाकिस्तान लुढ़ककर तीसरे पायदान पर पहुंच गया था. इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो वनडे जीतकर पहला नंबर हासिल कर लिया था. इसके बाद साउथ अफ्रीका ने 0-2 से पिछड़ने के बाद लगातार 3 वनडे जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली. इसका खामियाजा ऑस्ट्रेलिया को रैंकिंग में भुगतना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया नंबर वन का रुतबा खो चुका है और पाकिस्तान फिर टॉप पर पहुंच गया है.

Asia Cup 2023: एशिया कप के फाइनल में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, हमेशा किया जाएगा याद

अक्षर पटेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेंगे या नहीं? श्रेयस अय्यर कितने हैं फिट, रोहित ने दिया बड़ा अपडेट

भारत और पाकिस्तान के 115 रेटिंग अंक हैं
इस समय भारत और पाकिस्तान के एक समान 115 रेटिंग अंक हैं लेकिन दशमलव की गणना में पाकिस्तान भारत से आगे है. अब पाकिस्तान और भारत क्रमश: पहले और दूसरे नंबर पर हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया 113 रेटिंग अंक के साथ तीसरे नंबर पर खिसक गया है.

वनडे सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया के पास आगे बढ़ने का मौका
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 22 सितंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ेंगी. इस सीरीज को जीतने वाली टीम के पास वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने का मौका होगा. सीरीज का पहला वनडे 22 को मोहाली में खेला जाएगा. टीम इंडिया अपने घर में विश्व कप से पहले वनडे सीरीज खेलेगी.

Tags: ICC ODI Rankings, Pakistan



Source link

Aman Mishra

Hii my name is Aman Mishra and i am writer and sports news editor in web news portal scoopwhoops.in.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *