नई दिल्ली. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया आज एशिया कप 2023 का खिताब जीतने उतर रही है. एशिया कप के 39 साल के इतिहास की बात करें, तो भारतीय टीम ने सबसे अधिक 7 बार टूर्नामेंट का खिताब जीता है. लेकिन अंतिम मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार के बाद कई सवाल उठ रहे हैं. फाइनल मैच के दौरान कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में बारिश की संभावना है. फाइनल के लिए रिजर्व-डे रखा गया है. यानी आज मैच पूरा नहीं होता है, इसे सोमवार 18 सितंबर को पूरा किया जाएगा. इससे पहले सुपर-4 राउंड में भी भारत और पाकिस्तान के मैच का फैसला रिजर्व-डे के दिन हुआ था. हालांकि कोलंबो में भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है.
टीम इंडिया ने कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में अब तक 2 एशिया कप के फाइनल खेले हैं और दोनों में उसे हार मिली है. इतना ही नहीं दोनों खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम को श्रीलंका से ही हार मिली. आज भी खिताबी मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाना है. ऐसे में रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक को सावधान रहना होगा. श्रीलंका ने अपने प्रमुख गेंदबाजों के चोटिल होने के बाद भी टूर्नामेंट में अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है. 19 साल से भारतीय टीम को कोलंबा में एशिया कप टाइटल का इंतजार है.
1997 और 2004 में मिली हार
श्रीलंका ने भारत को प्रेमदासा स्टेडियम में 1997 और 2004 में एशिया कप के फाइनल में हराया है. 1997 की बात करें, तो श्रीलंका को फाइनल में 8 विकेट से जीत मिली थी. भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 239 रन बनाए थे. श्रीलंका ने लक्ष्य को 36.5 ओवरों में 2 विकेट पर हासिल कर लिया था. ओपनर बल्लेबाज मर्वन अट्टापटू 84 रन बनाकर नाबाद रहे. सनथ जयसूर्या ने 63 तो कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने नाबाद 63 रन बनाए. 2004 के फाइनल में श्रीलंका को 25 रन से जीत मिली.
6 विकेट स्पिनर्स को मिले
श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 228 रन का संघर्षपूर्ण स्कोर खड़ा किया. कप्तान मर्वन अट्टापटू ने 65 तो कुमार संगकारा ने 53 रन बनाए. सचिन तेंदुलकर और इरफान पठान को 2-2 विकेट मिले. जवाब में भारतीय टीम 50 ओवरों में 9 विकेट पर 203 रन ही बना सकी. सचिन तेंदुलकर ने 74 रन बनाए. 10वें नंबर पर उतरे जहीर खान ने भी नाबाद 28 रन बनाए. अन्य कोई भारतीय बैटर 20 रन के आंकड़े को नहीं छू सका. उपुल चंदना ने 3 विकेट झटके. सनथ जनसूर्या को भी 2 विकेट मिला. श्रीलंका के स्पिनर्स ने कुल 6 विकेट लिए.
कोलंबो में एक बार फिर श्रीलंका के स्पिनर्स टीम इंडिया के खतरा बन सकते हैं. पिछले दिनों सुपर-4 राउंड में भले ही भारतीय टीम श्रीलंका पर 41 रन से जीत दर्ज करने में सफल रही, लेकिन टीम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके थे. भारतीय टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 213 रन ही बना सकी थी. सभी 10 विकेट स्पिनर्स को मिले थे. बाएं हाथ के स्पिनर दुनिथ वेल्लालगे ने 5 विकेट झटके. चरित असलंका को भी 4 विकेट मिले थे. रोहित शर्मा 2018 में बतौर कप्तान टीम इंडिया को एशिया कप का खिताब जीत दिला सके हैं. ऐसे में वे एक बार फिर यह कारनामा करना चाहेंगे.
.
Tags: Asia cup, Sri lanka, Team india
FIRST PUBLISHED : September 17, 2023, 06:13 IST