हाइलाइट्स

पाकिस्तान को श्रीलंका से करारी हार का सामना करना पड़ा.
भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल 17 सितंबर को होगा.

नई दिल्ली. पाकिस्तान टीम एशिया कप (Asia Cup 2023) की रेस से बाहर हो चुकी है. जिसके बाद बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी के भारी संख्या में आलोचक देखने को मिले. दूसरी तरफ बांग्लादेश से हार झेलने के बाद कई लोग टीम इंडिया की कमियां भी उजागर करते नजर आए हैं. लेकिन दूसरी तरफ पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी भारत के टीम सेलेक्शन के मुरीद हो चुके हैं. उन्होंने भारत की तरीफ करते हुए पाकिस्तान को रिमांड पर ले लिया है.

श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान ने करो या मरो का मुकाबला खेला, जिसमें श्रीलंका ने अपना डंका बजाया. पाकिस्तान को लंका के हाथों 2 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. कहीं बाबर आजम के गलत फैसले देखने को मिले तो कहीं पेस अटैक की भी कमी नजर आई. बल्लेबाजी में बाबर फ्लॉप साबित हुए तो मोहम्मद रिजवान ने 83 रन की जोरदार पारी खेल टीम की लाज बचाई थी. इसके बावजूद टीम को फाइनल की रेस से बाहर होना पड़ा. शाहिद अफरीदी ने भारत के टीम सेलेक्शन का उदाहरण देते हुए पाकिस्तान की क्लास लगा दी है.

यह पुरानी समस्या है- शाहिद अफरीदी

अफरीदी ने समा टीवी पर कहा, ‘यह एक पुरानी समस्या है. भारत एशिया कप में खेल रहा है, मैंने उनकी टीम में लगभग हर खेल में बदलाव देखा है. उन्होंने सीनियर्स को आराम दिया है, जूनियर्स को खिलाया है इससे पता चलता है कि वे विश्व कप की तैयारी कर रहे हैं. ये निर्णय बहुत जरूरी हैं, आप 15 सदस्यीय टीम का चयन करते हैं क्योंकि बेंच पर खिलाड़ी उतने ही अच्छे हैं जितने XI में हैं. आपको पहली पसंद के खिलाड़ियों को आराम देने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए.’

Asia Cup Final: विराट कोहली फाइनल में होंगे टांय-टांय फुस्स! 20 साल का प्लेयर बनेगा दीवार, डरावने हैं आंकड़े

उन्होंने आगे कहा, ‘अगर शादाब को आराम दिया गया है, तो ओसामा मीर वहां हैं. उन्होंने अतीत में पाकिस्तान के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. अगर कोई कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा है, तो आपको उसे आराम देना चाहिए. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि उसे 15 सदस्यीय टीम से हटा दिया जाए. आप उसे टीम में रख सकते हैं और फिर भी उसे आराम दे सकते हैं. उसे मुख्य कोच और गेंदबाजी कोच के साथ अभ्यास करने दें. मुझे नहीं पता कि वास्तव में हमारी योजनाएं क्या हैं.’

Tags: Babar Azam, Shahid afridi, Team india



Source link

Aman Mishra

Hii my name is Aman Mishra and i am writer and sports news editor in web news portal scoopwhoops.in.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *