हाइलाइट्स

2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों वनडे सीरीज से इग्नोर हुए सैमसन.
वेस्टइंडीज के सामने संजू सैमसन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी.

नई दिल्ली. संजू सैमसन (Sanju Samson) और बदकिस्मती का रिश्ता काफी गहरा नजर आता है. यह हम नहीं बल्कि उनका ड्रॉप होने का सिलसिला कह रहा है. एशिया कप (Asia Cup 2023) से लेकर एशियन गेम्स तक और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) वनडे सीरीज. वर्ल्ड कप से पहले संजू सैमसन को गहरा धक्का लग गया है. बीसीसीआई ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए दो तरह की टीमें घोषित की, जिसमें से एक में भी बोर्ड का ध्यान संजू सैमसन पर नहीं गया है. इस नजरअंदाजगी के बाद संजू को 2027 का विनिंग कैप्टन कहा जा रहा है.

संजू सैमसन ने टीम इंडिया की तरफ से 13 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 55.71 की औसत से 390 रन बनाए. हाल ही में स्टार बल्लेबाज को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में दो मौके दिए गए थे, जिसमें से एक मुकाबले में उन्होंने शानदार अर्धशतक ठोका. इसके बावजूद वे एशिया कप चैंपियन टीम का हिस्सा नहीं थे. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से सैमसन को ड्रॉप किए जाने के बाद फैंस का गुस्सा एक बार फिर से फूट गया है. इंस्टाग्राम पर संजू सैमसन ने नजरअंदाजगी सहने के बाद एक पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘जो है सो है, मैं लगातार आगे बढ़ना चुनता हूं.’

एशियन गेम्स तक में नहीं दी गई तरजीह

संजू सैमसन को एशिया कप में ही नहीं बल्कि एशियन गेम्स में भी तरजीह नहीं दी गई. कयास लगाए जा रहे थे कि संजू यदि एशियाई खेलों के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं तो वे वर्ल्ड कप के लिए प्रबल दावेदार होंगे. लेकिन बीसीसीआई ने रिजर्व प्लेयर के तौर पर उन्हें वर्ल्ड कप में चुना है. सूर्यकुमार यादव से वनडे सैमसन की तुलना की जाए तो संजू रेस में आगे नजर आते हैं, लेकिन उन्हें इस साल लगातार किस्मत की मार पड़ती रही है. संजू सैमसन की पोस्ट पर कमेंट में एक फैन ने उन्हें 2027 वर्ल्ड कप का विनिंग कैप्टन बता दिया है.

Sanju Samson Post

भारतीय टीम साल में दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने उतरेगी. पहली बार टीम इंडिया ने मार्च में कंगारुओं के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी, जिसमें टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. उस दौरान भी संजू सैमसन को नजरअंदाज कर दिया गया था. उस दौरान उनके स्थान पर सूर्यकुमार यादव को नडे में आजमाया गया था जो गोल्डन डक का शिकार हो गए थे.

Tags: India vs Australia, Indian Cricket Team, Sanju Samson, Team india



Source link

Aman Mishra

Hii my name is Aman Mishra and i am writer and sports news editor in web news portal scoopwhoops.in.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *