Hardik Pandya On Lucknow Super Giants: आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस की टीम ने ट्रॉफी जीतने के बाद 2023 सीजन में भी धमाकेदार शुरुआत की है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में ये टीम अलग ही अंदाज़ में खेल रही है और ऐसा लग ही नहीं रहा कि इस टीम को कोई हरा सकता है। पिछले मुकाबले में भी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में टीम ने वापसी करते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल की।

इसी बीच गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने खुलासा किया कि लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने का मौका मिला था। दरअसल हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस के पॉडकास्ट शो में गौरव कपूर के सवालों का जवाब देते हुए बताया है कि उन्हें गुजरात टाइटंस की कप्तानी का ऑफर मिलने से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स से भी टीम में शामिल किए जाने का फोन आया था और केएल राहुल से उनकी अच्छी दोस्ती की वजह से वह उस टीम में शामिल होना चाहते थे।
Also Read: 4,6,4,4,4,6… , राणा जी ने तहलका मचाया! उमरान मलिक को धो डाला।
Hardik Pandya ने क्या कहा

गुजरात टाइटंस के पोडकास्ट पर बातचीत के दौरान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा “मुझे दूसरी फ्रेंचाइजी (लखनऊ सुपर जायंट्स) की तरफ से भी खेलने का ऑफर आया था, जो नई फ्रेंचाइजी थी। वो प्लेयर (केएल राहुल) जिसे मैं जानता हूं वो टीम को लीड कर रहा था। मेरे लिए ये काफी अहम चीज थी कि मैं उस शख्स के साथ खेलना चाहता था जो मुझे अच्छी तरह से जानता है। हालांकि इसके बाद आशु पा (आशीष नेहरा) ने मुझे कॉल कर दिया। उस वक्त टीम को आईपीएल का हिस्सा होने की परमिशन नहीं थी”

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आगे बताया कि आशीष नेहरा ने उन्हें फोन करके कप्तान बनने की जानकारी दी थी। आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने कुछ दिन पहले यह बताया था कि उन्होंने टीम मैनेजमेंट से यह कह दिया था कि एक ऑलराउंडर ही टीम का कप्तान बनेगा। हार्दिक पांड्या ने कहा कि “अगर आशु पा नहीं होते तो मैं गुजरात टाइटंस की कप्तानी पर विचार ही नहीं करता, मैंने हमेशा महसूस किया है कि आशु पा ऐसे व्यक्ति हैं जो मुझे समझते हैं।”
Also Read: ‘KING’ को मिली फ्लाइंग KISS! विराट कोहली के 50 पर झूम उठी अनुष्का।