टी20 वर्ल्ड कप 2022 की हार के बाद से भारतीय टीम में बदलाव का दौर चल रहा है। खासकर भारत की टी20 टीम तो पूरी तरह बदल चुकी है। टीम में युवा खिलाड़ियों की एंट्री लगातार हो रही है, वहीं दिग्गज खिलाड़ियों को लगातार बाहर रखा जा रहा है। वहीं इस फॉर्मेट से लगातार रोहित शर्मा की कप्तानी छिनने की खबरें भी सामने आ रही हैं। लेकिन अब इस मामले पर टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने एक बड़ा बयान दिया है।
आपको बता दें की अब तक न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में युवा खिलाड़ियों से सजी टीम की कमान हार्दिक पांड्या संभालते हुए नजर आए थे, जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि शायद हार्दिक पांड्या को ही टी20 टीम का नया नियमित कप्तान बना दिया जाएगा। हालांकि इस बीच टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने इस मामले पर एक बड़ा बयान देकर सनसनी मचा दी है।
राहुल द्रविड़ ने दिया ये बयान

रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में हार्दिक पांड्या ने टी20 टीम की कप्तानी की और अभी वे 2024 में टी20 विश्व कप में भारत की कप्तानी के प्रबल दावेदार हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले राहुल द्रविड़ ने इस सवाल के जवाब में कहा, ‘‘मुझे इसकी जानकारी नहीं है। (अलग-अलग फॉर्मेट में अलग कप्तान)। आपको चयनकर्ताओं से यह सवाल पूछना चाहिए लेकिन फिलहाल मुझे तो ऐसा नहीं लगता।’’

आपको बता दें की आईपीएल 2022 का विजेता बनने के बाद हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया के भविष्य का बतौर कप्तान देखा जा रहा है। उन्होंने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटन्स जैसी नई टीम को खिताब जितवा दिया था। उन्होंने अबतक 8 मुकाबलों में भारत की कमान संभाली है, जिसमें से 7 में से जीत हासिल की है। जाहिर तौर उनका कप्तानी रिकॉर्ड शानदार है, जो उन्होंने यह जिम्मेदारी संभालने के प्रबल दावेदार बनाता है।