हाइलाइट्स

तनजीम हसन शाकिब ने डेब्यू वनडे में मचाया कोहराम
रोहित शर्मा और तिलक वर्मा को दो ओवरों में किया आउट

नई दिल्ली. किसी भी गेंदबाज के लिए इससे बढ़िया डेब्यू भला और क्या हो सकता है. भारत के खिलाफ एशिया कप सुपर फोर के आखिरी मैच में बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज ने अपनी धारदार गेंदबाजी से खलबली मचा दी. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज तनजीम हसन शाकिब (Tanzim Hasan Sakib) को भारत के खिलाफ वनडे में डेब्यू का मौका मिला और इस उदीयमान पेसर ने मौको को दोनों हाथों से लपका. कप्तान शाकिब अल हसन ने तनजीम से मैच का पहला ओवर कराया और इस 20 साल के गेंदबाज ने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे दिग्गज को आउट कर सनसनी मचा दी. आखिर कौन हैं तनजीम हसन शाकिब? जो भारत के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से रातोंरात स्टार बन गए, आइए जानते हैं.

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 265 रन बनाए. भारत की ओर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करने आए. टीम इंडिया के कप्तान से इस मैच में अच्छी पारी की उम्मीद थी जो पिछले मैच में अर्धशतक जड़कर यहां पहुंचे थे. लेकिन रोहित ने यहां निराश किया. 20 साल के युवा तेज गेंदबाज तनजीन हसन शाकिब ने रोहित को पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया.

यह भी पढ़ें:VIDEO: आगे कोहली… पीछे सिराज, वाटर ब्वॉय बनकर पूरी महफिल लूट ले गए विराट, मसखरे अंदाज को जरा आप भी देखिए

कम से कम एशिया कप फाइनल तो… इरफान पठान के ट्वीट से पाकिस्तानियों को लग जाएगी मिर्ची

तनजीम ने रोहित के यूं फंसाया
तनजीम हसन शाकिब ने रोहित शर्मा को ऑफ स्टंप पर लेंथ बॉल डाली. रोहित ने सीधा कवर प्वॉइंट की ओर खेला और अनामुल हक ने कैच को लपकने में कोई गलती नहीं की. इस तरह रोहित 2 गेंद खेलने के बाद खाता भी नहीं खोल सके और पवेलियन लौट गए. रोहित को आउट करने के बाद तनजीम ने अपने दूसरे और पारी के तीसरे ओवर में डेब्यूटेंट तिलक वर्मा को भी सस्ते में आउट कर दिया. तिलक वर्मा गेंद को छोड़ने की कोशिश में बोल्ड हो गए.

कौन हैं तनजीम हसन शाकिब
तनजीम हसन शाकिब का जन्म 20 अक्टूबर 2002 में सिल्हट में हुआ था. तनजीम भारत के खिलाफ पहला इंटरनेशनल मैच खेलने उतरे थे. 20 साल के इस पेसर को वर्ल्ड कप 2023 से पहले बांग्लादेश ने भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ डेब्यू का मौका दिया. तनजीम ने 37 लिस्ट ए मैचों में 57 विकेट लिए हैं जबकि 12 फर्स्टक्लास मैचों में उनके नाम 22 विकेट दर्ज हैं. लिस्ट ए फॉर्मेट में तनजीम एक बार 4 विकेट हॉल और एक बार 5 विकेट हॉल अपने नाम कर चुके हैं. तनजीम अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 में बांग्लादेश की ओर से खेल चुके हैं. उन्होंने 6 मैचों में 7 विकेट चटकाए थे. तनजीम को फुटबॉल खेलने का भी बहुत शौक है.

Tags: Asia cup, India vs Bangladesh, Rohit sharma, Tilak Varma





Source link

Aman Mishra

Hii my name is Aman Mishra and i am writer and sports news editor in web news portal scoopwhoops.in.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *