हाइलाइट्स

विराट विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पहुंचे
क्विंटन डिकॉक 500 से ज्यादा रन बनाकर इस लिस्ट में पहले नंबर पर कायम हैं

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup) में श्रीलंका के खिलाफ 88 रन की पारी खेली. विराट ने इसके साथ ही मौजूदा विश्व कप (Most Runs ICC Cricket World Cup 2023) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में लंबी छलांग लगा दी है. किंग कोहली सातवें से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सहित ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) को पीछे छोड़ा. कोहली का बल्ला इस वर्ल्ड कप में जमकर रन उगल रहा है. यदि विराट इसी लय से रन बनाते रहे तो फिर वह पहले नंबर पर काबिज क्विंटन डिकॉक को जल्द ही पीछे छोड़ देंगे.

दाएं हाथ के बैटर विराट कोहली की 7 पारियों में 442 रन हो गए हैं. उन्होंने इस दौरान 1 शतक और 4 अर्धशतक जड़े हैं. कोहली श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से पहले सातवें नंबर पर थे लेकिन अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. करियर का आखिरी वनडे विश्व कप खेल रहे साउथ अफ्रीका के अनुभवी विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक (Quinton de kock) 7 पारियो में 545 रन बनाकर टॉप पर विराजमान है. वह इस विश्व कप में अभी तक 4 शतक जड़ चुके हैं.

डेंगू से मेरा 4 kg वजन कम हुआ… शुभमन गिल ने किस तकनीक से कमजोरी को किया डील? मैच के बाद किया खुलासा

भारत ने 24 घंटे में साउथ अफ्रीका से किया हिसाब बराबर, छीन ली NO 1 की कुर्सी, सेमीफाइनल का टिकट भी कटाया

रवींद्र तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रवींद्र दूसरे से तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं. रवींद्र 7 पारियों में 2 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 415 रन बना चुके हैं. वहीं डेविड वॉर्नर 6 पारियों में 413 रन के साथ तीसरे से चौथे नंबर पर लुढ़क गए हैं. लेफ्ट हैंड बैटर वॉर्नर टी20 विश्व कप चैंपियन टीम का हिस्सा रह चुके हैं. रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ 4 रन बनाकर आउट हुए. रोहित एक पायदान खिसककर पांचवें नंबर पर हैं. हिटमैन के नाम 7 पारियों में 402 रन जुटा चुके हैं. उन्होंने इस विश्व कप में 1 शतक और 2 अर्धशतक जड़ चुके हैं. साउथ अफ्रीका के बैटर एडेन मार्करम 362 रन के साथ छठे स्थान पर खिसक गए हैं वहीं पाकिस्तान के टैलेंटेड विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को भी नुकसान हुआ है. रिजवान 359 रन के साथ सातवें पर खिसक गए. इन खिलाड़ियों में वॉर्नर ने अभी 6 मैच खेले हैं.

मधुशंका ने जांपा को पछाड़ा
श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका ने एडम जांपा को पीछे छोड़ दिया है. मधुशंका इस विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जांपा को पीछे छोड़ा. मुधशंका 7 मैचों में 18 विकेट अपने नाम कर चुके हैं जबकि जांपा 16 विकेट के साथ दूसरे वहीं पाकिस्तानी पेसर शाहिद अफरीदी 16 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर विराजमान है.

Tags: David warner, ODI World Cup, Rohit sharma, Virat Kohli



Source link

Aman Mishra

Hii my name is Aman Mishra and i am writer and sports news editor in web news portal scoopwhoops.in.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *