नई दिल्ली. बाबर आजम (Babar Azam) जो पाकिस्तान के जाने-माने क्रिकेटर ही नहीं बल्कि अच्छे कप्तान भी हैं. लेकिन मौजूदा समय में वे आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. जहां एशिया कप के आगाज में उनकी टीम बेहद आक्रामक साबित हुई थी, वहीं अंत में टीम फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. जिसके बाद कप्तान बाबर आजम को गहरा धक्का लगा है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक हार के बाद उन्होंने अपनी भड़ास टीम के सीनियर प्लेयर्स पर निकाली और ड्रेसिंग रूम में जमकर बवाल हुआ.
पाकिस्तान को पहले सुपर-4 में टीम इंडिया को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. उसके बाद जब बात आई फाइनल की जंग की तो एक बार फिर टीम श्रीलंका के सामने पस्त नजर आई. जिस पाकिस्तान को पेस अटैक के लिए दुनियाभर में जाना जाता है वो पाकिस्तान श्रीलंका की दीवार को तोड़ने में कामयाब नहीं हो सकी. बाबर आजम ने इस हार का ठीकरा ड्रेसिंग रूम में टीम के प्लेयर्स पर फोड़ा. बोल न्यूज के मुताबिक बाबर ने ड्रेसिंग रूम में प्लेयर्स को लताड़ा. जिसके बाद पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने बाबर की लताड़ के बीच दखल दिया और दोनों के बीच तीखी बहस देखने को मिली.
कुछ प्लेयर्स खुद को सुपरस्टार समझने लगे हैं- बाबर आजम
रिपोर्ट के मुताबिक बाबर ने कहा, ‘कुछ प्लेयर्स खुद को सुपरस्टार समझने लगे हैं. बार-बार आप नाकाम होंगे तो लोग आपको भूल जाएंगे. वर्ल्ड कप सभी के लिए आखिरी मौका है.’ बाबर की इस लताड़ के बाद शाहीन अफरीदी बीच में बोले ‘आप कम से कम उन प्लेयर्स की तारीफ करें जिन्होंने अच्छा किया.’ यह रुकावट बाबर को पसंद नहीं आई और उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है किसने अच्छा किया है किसने नहीं.’
IND vs BAN: शुभमन गिल ने ठोका शतक, फिर भी खानी पड़ी युवराज सिंह की डांट! कहा- अकेले ही गेम..
इस नोंक-झोंक के बीच मोहम्मद रिजवान और कोचिंग स्टाफ ने बीच बचाव किया. लेकिन बाबर आजम के हाव-भाव से साफ नजर आया कि एक शांत कप्तान के सब्र का बांध टूट चुका है. बाबर की नजरें अब वर्ल्ड कप पर टिकी हुई हैं.
.
Tags: Asia cup, Babar Azam, Pakistan cricket team, Shaheen Afridi
FIRST PUBLISHED : September 16, 2023, 20:08 IST